Wednesday, January 15, 2025
Homeख़ास खबरेंIndian Passport: नए साल के मौके पर कम बजट में घूमे यह...

Indian Passport: नए साल के मौके पर कम बजट में घूमे यह 5 खूबसूरत देश, बीना वीजा के इंडियन पासपोर्ट धारकों की होती है एंट्री; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Indian Passport: नया साल यानि 2025 की शुरूआत में महज कुछ दिनों का ही समय बच गया है। लोगों ने तो नए साल को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी है। कई लोग ऐसे भी है जो अपना नया साल मनाने के लिए विदेश जानें के लिए भी सोच रहे होंगे। हालांकि कई बार वीजा का चक्कर फंस जानें के कारण यात्रा में काफी देरी हो जाती है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको बताने जा रहे 5 ऐसे खूबसूरत देश जहां आप वीना वीजा के आसानी से घूम सकेंगे (Indian Passport)।

थाईलैंड ( Thailand) – Indian Passport

बीते कुछ सालों से थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमे पर्यटक 60 दिनों का विस्तारित वीज़ा-मुक्त प्रवास प्रदान किया जाता है। समुद्र तटों, समृद्ध सांस्कृतिक समेत कई चीजें प्रसिद्ध है। वहीं अगर होटल की बात करें तो 800 प्रति रात से लेकर लक्जरी होटल तक शामिल हैं जिनकी कीमत प्रति रात 15000 रूपये तक हो सकती है।

भूटान (Bhutan) – Indian Passport

भूटान भारतीय पर्यटकों को असीमित अवधि के लिए बिना वीज़ा के प्रवेश की अनुमति देता है, गौरतलब है कि भूटान, प्रतिष्ठित टाइगर्स नेस्ट मठ और राजधानी थिम्पू के लिए जाना जाता है। वहीं होटल की बात करें तो गेस्टहाउस प्रति रात लगभग 1500 रूपये से शुरू होते हैं और लक्जरी होटल की कीमत 10000 रूपये तक होती है।

नेपाल (Nepal)

भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी घूमने का एक बेहद आकर्षण देश है। बता दें कि यहां भी भारतीय पासपोर्ट धारकों को फ्री वीजा एंट्री मिलती है। यहां कई मशहूर हिंदू मंदिर है, साथ ही यहां पर रामायण के भी कुछ साक्ष्य, इसके अलावा खूबसूरत पहाड़ भी आकर्षण का केंद्र है। यहां पर होटल 800 प्रति रात से शुरू होती है, जबकि मध्य श्रेणी के होटलों की कीमत 5000 रूपये तक हो सकती है (Indian Passport)।

मॉरीशस (Mauritius)

मॉरीशस भारतीय पासपोर्ट धारकों को 90 दिनों तक वीज़ा-मुक्त रहने की सुविधा प्रदान करता है। बता दें कि यह देश समुद्र तटों, क्रिस्टल-साफ़ पानी और जीवंत समुद्री जीवन के लिए प्रसिद्ध है। वहीं होटलों की शुरूआत 3000 रूपये से हो जाती है।

मलेशिया (Malaysia) – Indian Passport

मलेशिया एक शानदार यात्रा गंतव्य है जो प्राचीन वर्षावनों और बहुसांस्कृतिक शहर-जीवन अनुभव का मिश्रण प्रदान करता है। यह देश अपने असाधारण भोजन, ऐतिहासिक माहौल, भव्य समुद्र तटों और वन्यजीवों से भरे राष्ट्रीय उद्यानों के लिए प्रसिद्ध है। बजट हॉस्टल प्रति रात लगभग 1000 रूपये से शुरू होते हैं, जबकि लक्जरी होटल 15000 रूपये तक पहुंच सकते हैं।

Latest stories