Indian Railways: सुरक्षा, सुविधा, विकास और आधुनिकता की और अग्रसर भारतीय रेलवे लगातार नए आयाम छू रही है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से साल 2024 में हासिल की उपलब्धियां को दर्शाया है, जिसमे 500 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प से लेकर देश की पहली रैपिड रेल समेत अन्य अनोखे कीर्तिमान शामिल है। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा पीछे साल यानि 2024 में कई उपलब्धियां हासिल की गई है। चलिए आपको बताते है उन सभी उपलब्धियों के बारे में।
Indian Railways ने 500 से अधिक स्टेशनों का किया कायाकल्प
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 500 से अधिक स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के कई स्टेशनों के कायाकल्प के लिए आधारशिला रखी गई है। वहीं indian Railways द्वारा यूपी के गोमती नगर सेटेशन को भी इस योजना के अंतर्गत बेहद आधुनिक बनाया गया है। इसके अलावा देश की पहली अंडरवाटर ट्रेन को भी पीएम द्वारा हरि झंडी दिखाई थी।
भारत की पहली रैपडि रेल का हुआ परिचालन
गुजरात के अहमादाबाद से भुज के बीच भारत की पहली रेपिड रेल की शुरूआत हुई। बता दें कि भारतीय रेलवे के लिए यह नई उपलब्धि है, जहां लोगों को बेहद कम किराया में एक आधुनिक ट्रेन का अनुभव प्राप्त होता है। इस सैमी हाई स्पीड इंटरसिटी ट्रेनों में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में कई रूटों पर हाई स्पीड इंटरसिटी रैपिड ट्रेने Indian Railway द्वारा चलाई जा सकता है।
भारतीय रेलवे ने शुरू की 33 जोड़ी नई वंदे भारत ट्रेन
आपको बताते चले कि साल 2024 में Indian Railways ने कई रूटों 33 जोड़ी वंदे भारत का परिचालन शुरू किया है। गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन है। जो अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है। बता दें कि फिलहाल देशभर में कुल 68 जोड़ी नई वंदे भारत ट्रेन चल रही है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है।