Indian Railways: हिंदुओं का पवित्र महीना यानि श्रावण मास का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन भक्तों के भाव में किसी प्रकार की कमी नहीं है। बड़ी तादात में शिव भक्त झारखंड में स्थित बाबा बैद्यनाथ यानि देवघर में भगवान शिव के दर्शन करने के लिए जा रहे है, जिसे देखते हुए रेलवे ने शिवभक्तों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने देश के कई राज्यों से देवघर तक स्पेशल चलाने का ऐलान किया है। मालूम हो कि भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। चलिए आपको बताते है उन स्पेशल ट्रेनों की संपूर्ण जानकारी।
इन राज्यों से देवघर के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनें – Indian Railways
बता दें कि रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। मधुपुर-गया स्पेशल ट्रेन (03653), मधुपुर-पटना स्पेशल ट्रेन (03267), देवघर कटनी स्पेशल ट्रेन (05715), भागलपुर रांची स्पेशल ट्रेन ( 08645),
आसनसोल-पटना स्पेशल ट्रेन ( 03511), देवघर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (05546), देवघर-बढ़नी स्पेशल ट्रेन (05207), देवघर-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन (05925), जसीडीह-दुमका स्पेशल ट्रेन ( 03146), जसीडीह-दुमका स्पेशल ट्रेन (03148)
Indian Railways ने शिवभक्तों को दिया बड़ा तोहफा
भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे कई रूटों पर ट्रेन चला रही है। जिसमे जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह स्पेशल ट्रेन (03150), देवघर-जसीडीह-देवघर स्पेशल ट्रेन (03507), जमालपुर-सुलतानगंज-जमालपुर स्पेशल ट्रेन ( 03480), जसीडीह-बैद्यनाथ-जसीडीह स्पेशल ट्रेन (03501), जसीडीह-बैद्यनाथ-जसीडीह स्पेशल ट्रेन (03503), जसीडीह-बैद्यनाथ-जसीडीह स्पेशल ट्रेन (03503) शामिल है। बता दें कि इससे पहले भी भारतीय रेलवे ने पहले भी कई राज्यों से देवघर और हरिद्वार के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था (Indian Railways)।