Indian Railways: भारतीय रेल ने अपने यात्रियों के लिए एक खास ऐलान किया है। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। क्या आप आने वाले त्योहारों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं? अगर हां, तो आपको बंपर बचत हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेल ने ‘राउंड ट्रिप बुकिंग डिस्काउंट स्कीम’ की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी।
क्या है Indian Railways की ‘राउंड ट्रिप बुकिंग डिस्काउंट स्कीम’?
बता दें कि भारतीय रेल की ‘राउंड ट्रिप बुकिंग डिस्काउंट स्कीम की शुरुआत 14 अगस्त 2025 से हो रही है। यात्री 14 अगस्त से ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे के मुताबिक, अगर आने और जाने की टिकट एक साथ बुक करते हैं, तो इस स्कीम का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यात्रियों की डिटेल, ट्रेन की क्लास, ट्रेन का प्रकार और एक ही स्टेशन के लिए होनी चाहिए। रेलवे के अनुसार, इस योजना का लाभ लेने के लिए दोनों तरफ की टिकट का बुकिंग मोड भी समान होना चाहिए। अगर ऑनलाइन टिकट बुक की है, तो दोनों तरफ की टिकट ऑनलाइन ही रहनी चाहिए। नहीं, तो दोनों ओर की ऑफलाइन होनी चाहिए।
भारतीय रेलवे ने बताया कब से मिलेगा स्कीम का लाभ
Indian Railways के मुताबिक, ‘राउंड ट्रिप बुकिंग डिस्काउंट स्कीम’ का लाभ उठाने के लिए जाने की टिकट 13 अक्तूबर से 26 अक्तूबर के बीच होनी चाहिए। वहीं, आने की टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच रहनी चाहिए। आने की यात्रा पर कोई छूट नहीं है। इस योजना का फायदा सिर्फ कंफर्म टिकटों पर मिलेगा। यह योजना सभी क्लास और सभी ट्रेनों में मान्य होगी। हालांकि, फ्लैक्सी फेयर के तहत आने वाली राजधानी, शताब्दी, दुरंतो रेलगाड़ियों में यह स्कीम लागू नहीं होगी।
भारतीय रेलवे की इन बातों का रखें ध्यान
यहां पर आपको ध्यान रखना है कि ‘राउंड ट्रिप बुकिंग डिस्काउंट स्कीम’ के तहत कोई भी टिकट का पैसा वापिस नहीं दिया जाएगा। टिकट में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। छूट वाले पास और कूपन इस योजना में मान्य नहीं होंगे। मालूम हो कि Indian Railways ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर इस स्कीम को लागू किया है। इस स्कीम के जरिए त्योहारों पर यात्रियों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।