IRCTC Down: आईआरसीटीसी की वेबसाइट एक बार फिर ठप होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इसके बाद रेल यात्रियों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट गया और लोग जमकर इसपर सवाल खड़े कर रहे है, इसके अलावा लोगों ने रेल मंत्री Ashwini Vaishnav पर भी सवाल खड़े कर दिए है। गौरतलब है कि इस महीने में यह दूसरी बार है जब IRCTC Down हो गया।
IRCTC Down के कारण नहीं बुक हो सके तत्काल टिकट
मालूम हो कि आईआरसीटीसी डाउन का सबसे बुरा असर तत्काल टिकट लेने वाले यात्रियों पर पड़ा। जानकारी के लिए बता दें कि सुबह 10 बजे से लेकर 11 बजे तक एसी तत्काल टिकट लेने की रेलवे द्वारा प्रक्रिया बनाई गई है। वहीं 11 से 12 बजे के बीच यात्री स्लीपर तत्काल ले सकते है। गौरतलब है कि आईआरसीटीसी डाउन होने के कारण लोग तत्काल टिकट नहीं ले सके जिसके बाद लोग Social Media पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे है।
आईआरसीटीसी डाउन होने के बाद यात्रियों का अश्विनी वैष्णव पर फूटा गुस्सा
गौरतलब है कि IRCTC Down होने के बाद यात्री जमकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे है। एक यूजर ने लिखा कि
“कृपया अपनी टिकटिंग वेबसाइट बंद करें अश्विनी वैष्णव! बेहतर होगा कि कुछ रीलें बनाएं कि वेबसाइट कैसे काम कर रही है”। एक और यूजर ने लिखा कि
“नए साल की पार्टी के लिए गोवा जाने का प्लान था, लेकिन IRCTC ने धोखा दे दिया। Tatkal बुकिंग्स के लिए वेबसाइट डाउन”! एक और यूजर ने लिखा कि
“आजकल आईआरसीटीसी एक मजाक बन गया है। मुझे इस महीने तत्काल बुकिंग के दौरान दो बार इसी समस्या का सामना करना पड़ा है। अश्विनी वैष्णव महोदय, कृपया इस पर गौर करें। मेरे जैसे लोगों के पास ऐसी स्थितियों में कोई प्लान बी नहीं है”।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग रेलवे मे करते है सफर
IRCTC Down होने के बाद यात्री जमकर Social Media पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। मालूम हो कि बड़ी संख्या में लोगों द्वारा रेलवे में सफर किया जाता है। एक जगह से दूसरे जगह जानें के लिए ज्यादातर लोग रेलवे का इस्तेमाल करते है। यह कहना गलत नहीं होगा कि 80 से प्रतिशत से अधिक भारतीय लंबी दूरी के लिए रेलवे पर निर्भर है, सबसे बड़ा कारण है इसका कम किराया।