Home ख़ास खबरें क्या IRCTC Tatkal Booking की टाइमिंग में हुआ बड़ा उलटफेर? एक पीएनआर...

क्या IRCTC Tatkal Booking की टाइमिंग में हुआ बड़ा उलटफेर? एक पीएनआर नंबर पर इतने यात्रियों ही टिकट कर सकेंगे बुक; पढ़े पूरी रिपोर्ट

IRCTC Tatkal Booking: सोशल मीडिया पर एक खबर फैल रही है कि तत्काल बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव किया गया है, जिसे लेकर आईआरसीटीसी ने सफाई दी है।

IRCTC Tatkal Booking
फाइल फोटो प्रतिकात्मक

IRCTC Tatkal Booking: बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, खबर के मुताबिक IRCTC Tatkal Booking में बड़ा उलटफेर किया गया है। यानि बुकिंग समय में रेलवे ने परिवर्तन किया है, जिसके बाद से यात्रियों के मन में कई तरह है सवाल खड़े हो रहे है, और वह समझ नहीं पार रहे है कि आखिर इस खबर में सच्चाई कितनी, तो हम आपको बता दें कि रेलवे ने अब इस लेकर जानकारी प्रदान कर दी है। रेलवे द्वारा दी जानकारी के अनुसार IRCTC तत्काल बुकिंग की टाइमिंग में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि एक पीनआर पर कितने यात्रियों की टिकट बुकिंग की जाएगी इसे लेकर रेलवे ने जानकारी दी है। आईए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

क्या IRCTC Tatkal Booking की टाइमिंग में हुआ बड़ा उलटफेर?

बताते चले कि IRCTC Tatkal Booking को लेकर कई ऐसी खबर सामने आ रही थी कि रेलवे ने तत्काल बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव किया है, जिसके बाद अब आईआरसीटीसी ने इसे लेकर सफाई दे दी है। IRCTC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ पोस्ट प्रसारित हो रहे हैं, जिनमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकटों के लिए अलग-अलग समय का उल्लेख किया गया है। एसी या नॉन-एसी क्लास के लिए तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग समय में फिलहाल कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है। एजेंटों के लिए अनुमत बुकिंग समय भी अपरिवर्तित रहेगा”।

एक PNR नंबर पर इतने यात्रियों के ही टिकट कर सकेंगे बुक

IRCTC द्वारा दी जानकारी के अनुसार “तत्काल ई-टिकट को चुनिंदा ट्रेनों के लिए ट्रेन के आरंभिक स्टेशन से यात्रा की तिथि को छोड़कर एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। इसे 2AC, 3AC, CC, EC, 3E के लिए पहले दिन सुबह 10 बजे से और नॉन एसी क्लास SL, FC, 2S के लिए सुबह 11 बजे से बुक किया जा सकता है। अगर कोई यात्री 14 अप्रैल को यात्रा करना चाहता है तो वह 13 अप्रैल को तत्काल टिकट बुक कर सकता है।

तत्काल ई-टिकट पर प्रति पीएनआर यात्रियों के लिए अधिकतम राशि बुक की जा सकती है। प्रति यात्री तत्काल शुल्क सामान्य टिकट के अतिरिक्त है। तत्काल बुकिंग सुविधा, गंतव्य तक तत्काल कोटा वाले स्रोत, दूरस्थ स्टेशनों के बीच यात्रा के लिए 1 एसी को छोड़कर किसी भी वर्ग में तत्काल कोटे के विरुद्ध कन्फर्म प्रतीक्षा सूची टिकट उपलब्ध कराती है”। यानि यह साफ है कि IRCTC Tatkal Booking की टाइमिंग में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

Exit mobile version