Keir Starmer: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी भरखम टैरिफ के बाद अब भारत ने दूसरा विकल्प ढूंढना शुरू कर दिया है। इसके बीच यूके के प्रधानमंत्री अपने 125 बिजनेस लिडर्स के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनका स्वागत महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस दौरान के गवर्नर समेत कई लोग मौजूद थे। मालूम हो कि अभी हाल ही में भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड डील को लेकर हस्ताक्षर हुए थे। इसी को देखते हुए यूके के पीएम कीर स्टार्मर आज भारत पहुंचे और माना जा रहा है कि देशों के बीच कई अहम व्यापार समझौते पर मुहर लग सकती है।
Keir Starmer ने 125 बिजनेस लिडर्स के साथ भारत की धरती पर रखा कदम
इस साल जुलाई में भारत और ब्रिटेन के एक ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसके तहत दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड डील किया जाएगा, यानि यूके से भारत आनी वाली चीजों पर शून्य टैरिफ लगेगा, जिससे कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत–ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर समझौते भी हो सकते है।
पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीच कल होगी मुलाकात
जानकारी के मुताबिक कल यानि 9 अक्टूबर को वह मुंबई के राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और कल ही जियो वर्ल्ड सेंटर में सीईओ फोरम और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 कार्यक्रमों में भाग लेंगे इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर वार्ता होगी, साथ ही विजन 2035′ के तहत 10 साल के रोडमैप पर आधारित है. इस समझौते को भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता (सीईटीए) के रूप में जाना जाता है जो ब्रिटिश संसद द्वारा अनुमोदन के बाद 90 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं से टैरिफ हट जाएगा।
क्या डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ेगी टेंशन
बता दें कि भारत और यूके का रिश्ता एक नया मोड़ लेने जा रहा है, जो भारत के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है, यहां तक कि तीसरी अर्थव्यवस्था को लेकर भारत का यह बड़ा कदम होगा। मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है, साथ ही अन्य प्रतिबंध भी लगाए है, हालांकि भारत ने साफ कहा कि वह अपने हितो को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे। वहीं भारत और यूके की बढ़ती इस दोस्ती से कहीं ना कहीं ट्रंप की टेंशन बढ़ सकती है।