सोमवार, जुलाई 14, 2025
होमख़ास खबरेंLucknow-Delhi Tejas Express: ना दुरंतो ना राजधानी! भारत की पहली ट्रेन जहां...

Lucknow-Delhi Tejas Express: ना दुरंतो ना राजधानी! भारत की पहली ट्रेन जहां मिलती है एयरलाइंस जैसी सुविधा; ऑनबोर्ड फूड के साथ मिलती है ये लग्जरी व्यवस्था

Date:

Related stories

Lucknow-Delhi Tejas Express: अगर आप रेल प्रेमी है, तो यह खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए। देशभर में राजधानी, वंदे भारत, दुरंतो, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनें कई रूटों पर चल रही है। लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है, जो भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन है, जिसमे ऑनबोर्ड फूड के साथ इंटरनटेंमेंट की भी सुविधा मिलता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कम दाम में ही इस ट्रेन में एयरलाइंस जैसी सुविधा मिलती है, हम बात कर रहे है Lucknow-Delhi Tejas Express के बारे में जो दिल्ली से लखनऊ के बीच चलती है। सबसे खास बात है कि यह ट्रेन देखने में जितनी लग्जरी है, उतनी ही इसकी व्यवस्था भी लग्जरी है।

Lucknow-Delhi Tejas Express में मिलती है एयरलाइंस जैसी सुविधा

भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन Lucknow-Delhi Tejas Express जिसमे ऑनबोर्ड फूड के साथ लग्जरी सुविधा मिलती है। एयरलाइंस की तरह ही यहां पर कैबिन क्रू की तरह महिला स्टॉफ खाना सर्व करती है, तो वहीं कोच के अंदर टीवी का भी सिस्टम है, जहां से यात्री आसानी से गाना सुन सकते है। इसके अलावा आरामदायक सीट जिसे यात्री अपने हिसाब से समायोजित कर सकते है, साथ ही स्टेशन से पहले घोषणा की जाती है, ट्रेन कौन से स्टेशन पर पहुंचने वाली है, और दरवाजे कहां खुलेंगे। इसके अलावा एयरलाइंस की तरह ही यात्रियों को लिए ट्रेन के अंदर कई बेहतरीन सुविधा मिलती है।

लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस की टाइमिंग और किराया

अगर Lucknow-Delhi Tejas Express की बात करें तो यह दिल्ली से दोपहर 3:30 मिनट से चलती है, और गाजियाबाद, टुण्डला, कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ करीब रात 10:05 मिनट पर पहुंचती है। इस ट्रेन के किराए की बात करें तो चेयर कार के लिए यात्री को 1679 रूपये देने होते है, तो वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2457 रूपये देने होते है। सबसे खास बात है कि इस ट्रेन में इवनिंग स्नैक्स और खाना मिलता है। इसके अलावा ट्रेन के अंदर फ्री वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध है, जो अन्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन को काफी अलग बनाती है।

Latest stories