सोमवार, जुलाई 14, 2025
होमख़ास खबरेंफर्जी SI की खुली पोल! RPA में ट्रेनिंग कर IPS अफसरों संग...

फर्जी SI की खुली पोल! RPA में ट्रेनिंग कर IPS अफसरों संग बनाई रील, Mona Bugaliya की करतूत जान हिल गया पूरा राजस्थान

Date:

Related stories

Mona Bugaliya: धोखाधड़ी कर कितने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया जा सकता है इसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल लगता है। दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहां मोना बुगालिया नामक एक महिला ने अपना नाम बदलकर फर्जी दस्तावेज बनवाए और राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में जाकर ट्रेनिंग ली। इतना ही नहीं Mona Bugaliya से ‘मूली देवी’ बनी फर्जी SI ने IPS और RPS रैंक के अधिकारियों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी हवाबाजी किया। इतना ही नहीं मोना बुगालिया लोगों को फर्जी मामले की फंसाने की धमकी देकर धन उगाही का भी काम करती थी। हालांकि, अब अंतत: उसकी पोल खुल चुकी है जिसकी चर्चा पूरे राजस्थान में है। फर्जी SI बनी मोना को सीकर जिले से गिरफ्तार किया गया है।

धोखाधड़ी कर फर्जी SI बनी Mona Bugaliya की खुली पोल!

मेधावी छात्र रही मोना बुगालिया राजस्थान पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही थी। हालांकि, वो भर्ती परीक्षा में असफल रही। मोना ने हार नहीं माना और पर्जी तरीके से अपना नाम ‘मूली देवी’ रखकर नए दस्तावेज बनवाए। इसके बाद वो RPA में ट्रेनिंग के लिए चली गई। सोशल मीडिया पर भी मोना बुगालिया के ढ़ेर सारे रील देखने को मिलते रहते थे जिसमें वो IPS, RPS अफसरों के साथ वर्दी में नजर आती थी। हालांकि, एक बार Mona Bugaliya की नोझोंक एक असली सब इंस्पेक्टर से हो गई। ये वर्ष 2023 क प्रकरण बताया जा रहा है। इस मामले की जांच ऊपर तक गई और यहीं मोना बुगालिया के फर्जी SI बनकर धौंस जमाने का खुलासा हुआ। इस फर्जीवाड़े को सुन राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोग दंग रह जा रहे हैं।

राजस्थान पुलिस के निशाने पर थी फर्जी SI मोना बुगालिया

दो वर्ष पहले एक असली SI से नोकझोंक के बाद Mona Bugaliya से ‘मूली देवी’ बनी लेडी सिंघम की पोल खुल गई थी। इसके बाद से वो फरार चल रही थी। राजस्थान पुलिस लगातार मोना को गिरफ्तार करने के लिए दाबिश दे रही थी। अंतत: अब फर्जीवाड़ा करने वाली इस महिला को पुलिस ने दाबिश देकर सीकर से गिरफ्तार कर लिया है। मोना बुगालिया को जयपुर की एक कोर्ट में पेश कर उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है। फर्जी एसआई बनी मोना भले ही गिरफ्तार हो गई है लेकिन साथ ही ये सवाल भी उठ रहे हैं कि भला कैसे कोई RPA में सेंधमारी कर सकता है। इस प्रकरण पूरे सिस्टम को बेनकाब करते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories