Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद के बाद अब दिल्ली उदयपुर रूट पर भी बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मालूम हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा था, दिल्ली से राजस्थान के बीच Bullet Train को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है। बता दें कि अभी तक मुंबई से अहमदाबाद के बीच ही रूट तैयार किया जा रहा था, लेकिन अब इसे राजस्थान होते हुए दिल्ली तक जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इस रूट पर बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद दिल्ली से उदयपुर की दूरी केवल 2 घंटे की रह जाएगी। बताते चले कि अभी दिल्ली से उदयपुर की दूरी करीब 700 किलोमीटर के आसपास की है, जहां पहुंचने में 10 से 11 घंटे का समय लगता है।
दिल्ली से उदयपुर की दूरी मात्र 2 घंटे में होगी पूरी
गौरतलब है कि दिल्ली से राजस्थान तक बुलेट ट्रेन चलने के बाद कई जिलों की दूरी काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा पर्यटक आसानी से जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर समेत कई जगहों पर आसानी से आ जा सकेंगे। सबसे खास बात है दिल्ली से जन जगहों पर जानें में 7 से 12 घंटे का समय लगता है, वहीं Bullet Train चलने के बाद इसकी दूरी केवल 1 से 2 घंटे की रह जाएगी। दिल्ली-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर राजस्थान के अलवार, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगपुर सहित 7 जिलों के करीब 300 से अधिक गांवों से होकर गुजरेगी। जिससे इन राज्यों में रोजगार के भी अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
Bullet Train चलने से राजस्थान का भी बदल जाएगा हुलिया
बताते चले कि अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर राजस्थान के अलवार, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगपुर सहित 7 जिलों के करीब 300 से अधिक गांवों से होकर गुजरेगी। माना जा रहा है कि Bullet Train के शुरू होने के बाद इन जिलों को जबरदस्त विकास होने की उम्मीद है। जयपुर, अजमेर, उदयपुर में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही रोजगार और व्यवसाय में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसके अलावा क्षेत्र में बड़े-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल खुलने की उम्मीद है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। यानि Bullet Train चलने से राजस्थान का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है।