गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: बेहद कम दामों में खरीदे अपने सपनों का घर, लखनऊ...

Lucknow News: बेहद कम दामों में खरीदे अपने सपनों का घर, लखनऊ विकास प्राधिकरण मात्र 10 लाख में दे रहा है सपनों का घर; मात्र इतने दिन शेष

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

CM Yogi Adityanath:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर...

Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधकिरण लखनऊ के इस प्राइम लोकेशन में बेहद कम दामों में घर खरीदने का सुनहरा मौका दे रहा है। अटल नगर आवासीय योजना में बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर चुके है। वहीं अगर इसे आवेदन की बात करें तो इसकी अंतिम तारीख 2 दिसंबर की है। इसके साथ ही प्राधिकरण की तरफ से कई तरह की छूट दी जा रही है। माना जा रहा है कि इससे घर खरीदने के इच्छुक के लिए यह खास मौका है। चलिए आपको बताते है इसेस जु़ड़ी सभी अहम जानकारी।

बेहद कम दामों में खरीदे अपने सपनों का घर – Lucknow News

एलडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “पंजीकरण का आखिरी मौका! अटल नगर आवासीय योजना को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है — 4000 से ज़्यादा आवेदन पहले ही जमा हो चुके हैं! अविश्वसनीय कीमतों पर घर खरीदने का मौका न गँवाएँ। पंजीकरण की अंतिम तिथि: 02.12.2025 1BHK ₹9.82 लाख में | 2BHK ₹16 लाख से शुरू”। अगर अटल नगर आवासीय योजना में 1BHK सिर्फ ₹9.80 लाख से और 2BHK ₹16.00 लाख से शुरू है। यानि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेहद कम दामों पर सपनों का घर मिल रहा है।

फ्लैट के साथ मिलेगी बेहतर केनेक्टिविटी

एलडीए द्वारा दी जानकारी के अनुसार सस्ते दामों में फ्लैट के साथ- साथ खरीदारों को बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी। जानकारी के मुताबिक कृष्ण नगर मेट्रो स्टेशन मात्र 5 किलोमीटर की दूर पर है। तो वहीं आगरा एक्सप्रेसवे मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर है। साथ ही चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट की दूरी केवल 7 किलोमीटर है। चारबाग रेलवे स्टेशन की बात करें तो लोकेशन से 8 किलोमीटर की दूरी है। वहीं हजरंतगंज और किसान पथ की दूरी भी करीब 15 किलोमीटर है। यानि प्राइम लोकेशन से कनेक्टिवी काफी आसान हो जाएगी। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग इस योजना के लिए आवेदन कर रहे है।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories