Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपना घर खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल एलडीए यानि (लखनऊ विकास प्राधिकरण) ने पुलिस मुख्यालय के पीछे अवैध कब्जे से खाली करायी गयी 43 एकड़ जमीन पर एलडीए अपना ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच करेगा। माना जा रहा है कि यह लोकेशन गोमती नदी के बिल्कुल पास है, यानि सपनों के घर के साथ-साथ प्राइम लोकेशन पर भी घर मिलेगा। बता दें कि गोमती नदी पर्यटन के लिहाज से भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जो दर्शाता है कि कैसे एलडीए लगातार लखनऊ में विकास कर रही है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
गोमती नदी के किनारे मिलेगा सपनों का घर
दरअसल एलडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “शहीद पथ पर पुलिस मुख्यालय के पीछे अवैध कब्जे से खाली करायी गयी 43 एकड़ जमीन पर एलडीए अपना ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच करेगा। गोमती नदी के किनारे प्राइम लोकेशन पर स्थित इस भूमि पर ग्रुप हाउसिंग के 11 और व्यावसायिक उपयोग का 1 भूखण्ड नियोजित किया जाएगा।
15 प्रतिशत हिस्से में ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा। एलडीए बोर्ड ने इसके प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। विभूतिखण्ड स्थित सहारा बाजार के 12 दुकानदारों को एलडीए गोमती नगर में दुकानें देगा। इन दुकानदारों को विस्थापन नीति के तहत गोमती नगर के विनय खण्ड में एलडीए के व्यावसायिक कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर दुकानें आवंटित की जाएंगी”।
एलडीए जल्द लॉन्च करने जा रहा है कई प्रोजेक्ट – Lucknow News
एलडीए जल्द ही कई प्रोजेक्ट को लॉन्च करने जा रहा है। दी जानकारी के अनुसार प्राधिकरण आईटी सिटी, वेलनेस सिटी, नैमिष नगर और वरूण विहार योजना जल्द लांच होंगी। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत प्रस्तावित इन चारों आवासीय योजनाओं के ले-आउट के प्रस्ताव को प्राधिकरण बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। अगर आप भी राजधानी में अपना घर लेने की सोच रहे है, एलडीए आपको कई प्राइम लोकेशन पर सपनों का घर मुहैया करा रही है। साथ ही 12 दुकानदारों को एलडीए गोमती नगर में दुकानें देगा।






