Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: ध्यान दें! आगरा एक्सप्रेसवे के समीप नई टाउनशिप बसाएगा LDA;...

Lucknow News: ध्यान दें! आगरा एक्सप्रेसवे के समीप नई टाउनशिप बसाएगा LDA; नये एजुकेशन हब का भी करेगा निर्माण; जानें पूरी डिटेल

Lucknow News: आगरा एक्सप्रेसवे पर नई आवासीय योजना लाने के लिए एलडीए नई योजना बना रहा है, जहां सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

0
Lucknow News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow News: LDA यानि (Lucknow Development Authority) लगातार नई टाउनशिप का विकास कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनके सपनों का घर मिल सकें। इसी बीच एलडीए ने इससे जुड़ी एक बड़ी जानकारी दी है, बता दें कि जल्द आगरा एक्सप्रेसवे के पास Lucknow Development Authority, 5610 एकड़ जमीन में नया टाउनशिप बनाने की योजना बना रहा है। बता दें कि नए इस नए टाउनशिप में विश्वस्तरीय हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र व अन्य चिकित्सकीय समेत यह रहने वाले लोगों को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

नई टाउनशिप को लेकर LDA ने दी जानकारी – Lucknow News

बता दें कि नई टाउनशीप को लेकर LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “आगरा एक्सप्रेसवे पर नई आवासीय योजना लाएगा एलडीए, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अर्जन, अभियंत्रण व नियोजन की संयुक्त टीम के साथ किया स्थल का निरीक्षण किया गया।

काकोरी के 12 गांवों की 5610 एकड़ जमीन में बसेगी टाउनशिप, प्रथम चरण में 1893.93 एकड़ और दूसरे चरण में 3716.14 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी। सुगम कनेक्टिविटी के साथ लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। विश्वस्तरीय हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं देने का भी प्रावधान है। शहर के नये एजुकेशन हब के रूप में बड़े भूखण्ड नियोजित किए जाएंगे”।

आगरा एक्सप्रेसवे पर बनने वाली नई आवासीय योजना में मिलेंगी सभी सुविधाएं

गौरतलब है कि LDA लगातार नए टाउनशिप का ऐलान कर रहा है ताकि अच्छे लोकेशन पर लोगों को रहने का मौका मिल सके और वह अपने सपनों का घर खरीद सकें। बता दें कि आगरा एक्सप्रेसवे पर बनने वाले नए टाउनशिप में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी ताकि यहां पर रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो,अगर सुविधाएं की बात करें तो यहां पर विश्वस्तरीय हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक चिकित्सा केन्द्र व अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा खाने पीने और सब्जी फल की दुकानें भी मजद रहेंगी। इसके अलावा शहर के नये एजुकेशन हब के रूप में बड़े भूखण्ड किए जाएंगे नियोजित, यानि न्यू एजुकेशन हब के रूप को भी इस नए टाउनशिप को विकासित किया जाएगा (Lucknow News)।

Exit mobile version