Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ganga Expressway पर लड़ाकू विमानों की गरज ने उड़ाए दुश्मन के होश!...

Ganga Expressway पर लड़ाकू विमानों की गरज ने उड़ाए दुश्मन के होश! आपात स्थिति में वायुसेना के लिए संजीवनी साबित होगा ये एक्सप्रेसवे

जांबाज वायुसेना के लिए Ganga Expressway पर स्थित हवाई पट्टी आपात की स्थिति में संजीवनी साबित होगी। इसकी एक बानगी आज नजर आई है जब वायुसेना ने गंगा एक्सप्रेस-वे पर स्थित हवाई पट्टी पर लैंडिंग की है। आधुनिक सुविधाओं से लैस ये एक्सप्रेस-वे निकट भविष्य में यूपी की तस्वीर बदलेगा और नए आयाम स्थापित करेगा।

0
Ganga Expressway
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Ganga Expressway: निकट भविष्य की जरूरतों को देखते हुए भारत नित नए आयाम स्थापित करने की तैयारी में जुट गया है। इस दिशा में उत्तर से दक्षिण तक आधुनिक ढ़ांचे तैयार हो रहे हैं। एक्सप्रेस-वे का निर्माण उनमें से प्रमुख है। ऐसा ही एक गंगा एक्सप्रेस-वे है जिसकी तस्वीरें दुश्मनों के होश उड़ा रही हैं। आज 2 मई के दिन वायुसेना के कई लड़ाकू विमान गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर के जलालाबाद में बनाई गई नई हवाई पट्टी पर गरजे हैं। Ganga Expressway पर स्थित ये आधुनिक हवाई पट्टी वायुसेना के लिए संजीवनी साबित होगी और आपात की स्थिति में लड़ाकू विमान यहां से मोर्चा संभालेंगे। भारत-पाकिस्तान में पहलगाम आतंकी हमले के बाद जारी तनाव के बीच लड़ाकू विमानों का हुंकार भरना बेहद अहम है।

आधुनिक Ganga Expressway पर लड़ाकू विमानों की गरज ने उड़ाए दुश्मन के होश!

सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम गंगा एक्सप्रेस-वे पर आज कई लड़ाकू विमानों ने हुंकार भरी है। जानकारी के मुताबिक जहां एक ओर वायुसेना का AN-32 विमान शाहजहांपुर में स्थित हवाई पट्टी पर उतरा, तो वहीं हरक्यूलिस विमान ने भी एयर स्ट्रिप को टच डाउन किया। राफेल, जगुआर और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों ने भी गंगा एक्सप्रेस-वे पर स्थित एयर स्ट्रिप के ऊपर हवा में कलाबाजियां दिखाईं और गरजे। Ganga Expressway पर वायुसेना के अद्भुत युद्धाभ्यास के बाद दुश्मनों के होश उड़ गए होंगे। ये ऐसा समय है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का दौर देखने को मिला। इससे इतर बांग्लादेश की स्थिति भी अलग है। ऐसे में विषम परिस्थिति के इस दौर में वायुसेना की करतब दुश्मनों को दिए संकेत के बराबर है।

गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी आधुनिक हवाई पट्टी की खासियत

आधुनिकता और समय की मांग को देखते हुए यूपी सरकार 594 किमी लंबे नए एक्सप्रेस-वे निर्माण को रफ्तार दे रही है। मेरठ को सीधे प्रयागराज से जोड़ने वाले Ganga Expressway पर शाहजहांपुर में 3 किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है। शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर स्थित इस हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमान उतर सकते हैं और यहां से उड़ान भर सकते हैं। सरकार की ओर से इसे आपात की स्थिति को देखते हुए बनाया जा रहा है। वर्तमान स्थिति को देखेंगे तो हवाई पट्टी का महत्व समझ में आएगा। बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे चौथा ऐसा मार्ग होगा जहां से लड़ाकू विमान उड़ान भर सकेंगे। इससे पूर्व वायुसेना को ये सुविधा यमुना एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मिलती है।

Exit mobile version