Meesho: भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी मीशो जल्द निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है, जानकारी के मुताबिक मीशो अपना IPO लॉन्च कर सकती है, ई-कॉमर्स कंपनी Meesho 4250 करोड़ रूपये का आईपीओ लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बोर्ड ने आईपीओ लाने की मंजूरी भी दे दी है। यह मंजूरी मीशो द्वारा अमेरिका से भारत में अपना मुख्यालय बदलने के बाद मिली है। गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में मीशो ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी में अपना दबदबा कायम कर लिया है और अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को टक्कर दे रही है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी
Meesho जल्द जारी कर सकता है अपना IPO
जानकारी के मुताबिक Meesho के आईपीओ का लोगों को बसब्री से इंतजार है। वहीं कंपनी अपने इस आईपीओ से 4250 करोड़ रूपये जुटाने की योजना बना रही है। अगर कंपनी के हिस्सेदार की बात करें तो एलिवेश कैपिटल, पीक XV पार्टनर्स और प्रोसेस मीशो के सबसे बड़े संस्थागत शेयरधारकों में से एक है। जानकारी के मुताबिक प्रत्येक के पास 13 से 15 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसके साथ ही मीशो की आखिरी फंडिंग 550 मिलिन डॉलर का था। यानि यह साफ है कि Meesho का आईपीओ लाने का प्लान मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। मीशो के इस ऐलान के बाद वालमार्ट की फ्लिपकॉर्ट भी अपना आईपीओ लाने पर विचार कर रहा है।
Meesho IPO निवेश से पहले रिटेल निवेशकों को इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
अगर रिटेल निवेशक Meesho IPO में निवेश करते है, तो उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
- कंपनी की ताकत – रिटेल निवेशकों को IPO निवेश करने से पहले यह जरूर ध्यान रखना चाहिए की आखिर कंपनी पिछले कुछ सालों में कैसा परफॉर्म कर रही है। कंपनी की पोजीशन और स्ट्रैटजी के बारे में आप जितना अधिक पढ़ेंगे, उतनी ज्यादा जानकारी हासिल कर पाएंगे।
- वैल्यूएशन चेक करना है बेहद जरूरी – आईपीओ में निवेश से पहले रिटले निवेशकों को यह ध्यान रखना जरूरी है कि जिस कीमत पर आईपीओ की पेशकश की गई है, उसकी तुलना में इसकी ऐतिहासिक और ताजा फाइनेंशियल स्थिति क्या है। कई बार आईपीओ की कीमत में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है, जिससे निवेशकों को नुकसान हो सकता है।
- बड़े रिस्क फैक्टर जरूरी चेक करें – गौरतलब है कि कंपनी को अपनी बिजनस से जुड़े बड़े जोखिमों और निगेटिव चीजों के बारे में प्रॉस्पेक्टस में बताना होता है। वहीं निवेश से पहले कंपनी के बारे में जानकारी रखना बेहद जरूरी है, जिससे नुकसान का रिस्क काफी कम हो जाता है।
इसके अलावा भी कई कारक है, जिसे रिटेल निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए, ताकि उनका जोखिम कम हो सके। हालांकि Meesho IPO की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।