Mera Ration 2.0 App: राशन कार्ड धारकों को नए साल के अवसर पर जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। गौरतलब है केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों हर महीने एक तय राशन दिया जाता है। हालांकि यह उन लोगों को ही मिलता है, जिनके पास राशन कार्ड होता है। इसी बीच इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल नए साल से अब राशन कार्ड धारकों को अनाज लेने के लिए कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं होगी। सरकार द्वारा एक ऐप लॉन्च किया गया है, जिसका नाम है Mera Ration 2.0 App, चलिए आपको बताते है कि इस ऐप से धारकों को राशन कैसे मिलेगा।
राशन कार्ड की जगह Mera Ration 2.0 App का उपयोग कर सकेंगे धारक
मालूम हो कि राशन कार्ड से राशन (अनाज ) लेने में काफी समय लगता है। लोगों को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है, जिसमे काफी समय लगता है। लेकिन सरकार द्वारा इस नए ऐप को लागू किया गया है। जिसकी मदद से महज कुछ ही मिनटों में धारक इसका उपयोग करके डिपो से राशन ले सकता है।
डाउनलोड करने का प्रोसेस
बता दें कि सबसे पहले धारक को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना होगा। इसके बाद मेरा राशन ऐप 2.0 को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आधार कार्ड से लिंक है। रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करते धारक का राशन कार्ड उसके फोन में खुल जाएगा। जिसे दिखाकर आप आसानी से राशन ले सकेंगे।
क्या है इस ऐप के फायदे
Mera Ration 2.0 App की मदद से धारक आसानी से राशन तो ले सकेंगे, इसके अलावा यह उपयोगकर्ताओं को अपनी सुविधानुसार राशन कार्ड से अपने परिवार के सदस्यों के विवरण जोड़ने या संशोधित करने में सक्षम बनाता है। गौरतलब है इस ऐप के इस्तेमाल से अब राशन कार्ड का कोई झंझट नहीं रहेगा, साथ ही इसमें समय भी काफी बचेगा।