Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश UP Ration Card: सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा ऐलान, अब घर...

UP Ration Card: सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा ऐलान, अब घर बैठे राशन कार्ड में हो सकेगा बदलाव; जान लें नया नियम

UP Ration Card: सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए राशन कॉर्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

UP Ration Card
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

UP Ration Card: सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए राशन कॉर्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे लाखों धारकों को फायदा मिलने की उम्मीद है। पहले राशन कार्ड से जुड़े किसी भी काम को कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। जिससे समय और पैसे की काफी बर्बादी होती थी। इसकी को ध्यान में रखते हुए अब योगी सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के तहत अब राशन कार्ड धारक घर बैठे कुछ भी काम करवा सकेंगे। अब उन्हें किसी भी दफ्तर जानें की जरूरत नहीं होगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

अब घर बैठे राशन कार्ड में कर सकेंगे बदलाव

दरअसल राशन कार्ड धारकों को अब कार्ड में नाम हटाने और जोड़ने के लिए किसी भी दफ्तर जानें की जरूरत नहीं होगी। यानि अब धारक घर बैठे इसे अपडेट करा सकेंगे। इसके अलावा किसी परिवार की मृत्यु हो जाती है और उनका भी नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकेगा। वर्तमान में, नाम जोड़ने, हटाने या हस्तांतरण जैसे कार्यों के लिए पहले लोगों को सहज जन सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन करना होता था। लेकिन अब पूरी प्रक्रिया को बदल दिया गया है। माना जा रहा है कि इससे लाखों राशन कार्ड धारकों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इससे समय के साथ पैसों की भी बचत होगी।

राशन कार्ड में बदलाव की ये होगी प्रक्रिया

बता दें कि आवेदक अपने राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन कर सकेंगे। रक्षा के लिए, आवेदन करने से पहले आधार-आधारित वन टाइम पासवर्ड (OTP) सत्यापन अनिवार्य होगा। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद इसकी सारी जानकारी अधिकारियों के पास पहुंच जाएगी और उनके पास 15 दिन का समय होगा, प्रक्रिया को पूरी करने के लिए। माना जा रहा है कि लाखों राश कार्ड धारकों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। यानि अब लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Exit mobile version