Home ख़ास खबरें खुशखबरी! Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana के तहत इतने लाख रूपये की मिलेगी...

खुशखबरी! Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana के तहत इतने लाख रूपये की मिलेगी स्वास्थ्य बीमा; अप्लाई करने की यह है अंतिम तारीख

Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana: भजन लाल सरकार द्वारा एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिसमे मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है।

0
Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana: केंद्र सरकार के तर्ज पर ही राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा अभी हाल ही में मुख्यमंत्री आरोग्य योजना चलाई जा रही है। बता दें कि इस योजना का मकसद राज्य को लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है ताकि इलाज के अभाव में किसी की जान ना जाएं। गौरतलब है कि बेहतर इलाज और पैसे के अभाव में इलाज नहीं कराने के कारण कई बार मरीज की मौत हो जाती है। चलिए आपको बताते है इस योजना के बारे में।

क्या है Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana?

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana के तहत गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के इसका लाभ पहुंचना है। बता दें इस योजना के तहत व्यक्ति को 25 लाख रूपये की स्वास्थ्य बीमा प्रदान की जाती है। ताकि इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रह जाए। इसके अलावा राज्य के अन्य लोग भी मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान आरोग्य योजना ले सकते है लेकिन उन्हें हर साल सालाना 850 रूपये जमा करने होंगे।

इस योजना के लिए क्या है पात्रता

बता दें कि Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास जन आधार कार्ड होना चाहिए। अगर कार्ड नहीं है, तो पहले जन आधार नामांकन कराना अनिवार्य है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में अप्लाई की यह है अंतिम तारीख

अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो सबसे पहले उसको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं इस योजना के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 है। अगर कोई 31 जुलाई के बाद पंजीकरण कराता है तो उसे इसका लाभ 3 महीने बाद से मिल सकेगा।

Exit mobile version