Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पूरा बनकर तैयार हो चुका है, साथ ही शताब्दी नगर से मोदीपुरम तक इस नमो भारत ट्रेन का ट्रायल संपन्न किया गया था, जो इस कॉरिडोर का आखिरी हिस्सा है। मालूम हो कि 82 किलोमीटर इस लंबे रूट के खुलने से दिल्ली से मेरठ की दूरी काफी कम रह जाएगी, साथ ही मात्र 45 से 50 मिनट में मेरठ पहुंचा जा सकेगा, जहां अभी 2 से 2.5 घंटे लगते है। वहीं अब सराय-काले-खां से मेरठ के लिए जल्द Namo Bharat Train का संचालन हो सकता है। हाल ही में न्यू अशोक विहार से सराय-काले-खां तक भी इस ट्रेन का ट्रायल संपन्न हुआ था, वहीं अब माना जा रह है कि जुलाई में पूरे 82 किलोमीटर रूट पर इसका संचालन शुरू हो सकता है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है।
दिल्ली से मेरठ के बीच जल्द फर्राटा भरेगी Namo Bharat Train
अभी 55 किलोमीटर लंबे रूट पर नमो भारत ट्रेन का संचालन तेजी स जारी है। अब बाकी के बचे 27 किलोमीटर पर ट्रायल कर लिया गया है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में इसका संचालन दिल्ली से सराय-काले-खां से मोदीपुरम (मेरठ) के बीच यह ट्रेन दौड़ेगी। लेकिन इसे लेकर अभी अधिकारिक ऐलान होना बाकी है, Namo Bharat Train चलने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी काफी कम हो जाएगी, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग मेरठ से दिल्ली काम के सिलसिले में या फिर इलाज कराने के लिए आते है। इस ट्रेन के चलने के बाद लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।
मात्र इतने रूपये में प्रीमियम कोच में सफर कर सकेंगे यात्री
Namo Bharat Train में दो तरह के कोच उपलब्ध है, पहला-स्टैंडर्ड कोच और दूसरा-प्रीमियम कोच, अभी हाल ही में प्रीमियम कोच के दामों में कटौती की गई है। यानि अब यात्री 20 फीसदी अधिक दे कर प्रीमियम कोच में सफर कर सकते है, मान लीजिए की अगर स्टैंडर्ड कोच का किराया 100 रूपये है तो, मात्र 20 रूपये अधिक देकर यानि 120 रूपये देकर यात्री प्रीमियम कोच में सफर कर सकते है।
अगर इस कोच के खासियत की बात करें तो इसमे यात्रियों को आरामदायक और कम भीड़भाड़ वाले यात्रा का अनुभव मिलता है। कई स्टेशनों पर प्रीमियम लाउंज की सुविधा मिलती है। जहां वह विश्राम कर सकते है और कुछ खा पी भी सकते है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन चलने के बाद दूरी तो कम होगी ही, साथ ही यात्रियों को एक अलग अनुभव भी मिलेगा।