Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशऑटो, टैक्सी का झंझट खत्म! Namo Bharat Train से बाहर निकलते ही...

ऑटो, टैक्सी का झंझट खत्म! Namo Bharat Train से बाहर निकलते ही यात्रियों को अपने गंतव्य तक मिलेगी एसी बस; इन स्टेशनों पर जारी है परिचालन

Date:

Related stories

Namo Bharat Train: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर अब अपने अंतिम चरण में है, बता दें कि इस कॉरिडोर के आखिरी स्टेशन यानि मोदीनगर (मेरठ) के बीच ट्रायल शुरू हो चुका है। इसका 55 किलोमीटर का स्ट्रेच पहले से ही चालू है, बस अब 33 किलोमीटर का स्ट्रेच बचा है, जिसपर ट्रायल शुरू हो गया है और माना जा रहा है कि जल्द ही इन रूटों पर यात्री सफर कर सकेंगे। इसी बीच इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल स्टेशनों पर यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए एसी बसें चलाई जा रही है, जिससे पैसेंजर कम किराए के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

इन स्टेशनों पर एसी बसों का जारी है संचालन

मालूम हो कि अभी दिल्ली के आनंद विहार से मेरठ साउथ के बीच Namo Bharat Train का संंचालन जारी है। वहीं नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानि (एनसीआरटीसी) ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए आनंद विहार और न्यू अशोक नगर से यात्रियों के लिए एसी बसों की सुविधा प्रदान की है। अभी ये बसें मयूर विहार फेज-3, पेपर मार्केट, न्यू कोंडली, डल्लूपुरा, त्रिलोकपुरी जैसे कई इलाकों से होकर गुजरेगी, जिससे यात्री कम दामों में अपने घर आसानी से पहुंच सकेंगे, जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में इसे कई और स्टेशनों पर चलाने का विचार किया जा रहा है।

दिल्ली से मोदीनगर के बीच कब से शुरू हो सकता है Namo Bharat Train का संचालन

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीसी कॉरिडोर के आधे से ज्यादा हिस्सा यानि 55 किलोमीटर पर यात्रियों के लिए संचालन जारी है। वहीं बाकी के 33 किलोमीटर के बीच ट्रायल शुरू हो चुका है जो शताब्दी नगर से मोदीपुरम (मेरठ) के बीच जारी है। माना जा रहा है कि जून के आखिरी तक इस रूट पर यात्रियों के लिए सुविधा शुरू की जा सकती है, हालांकि इसे लेकर अभी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस कॉरिडोर के शुरू होते ही दिल्ली से मेरठ की दूरी करीब 1 घंटे की रह जाएगी, जहां अभी 2 से 2.5 घंटा लगता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मेरठ से दिल्ली और दिल्ली से मेरठ काम के सिलसिले में आते है, जिन्हें काफी फायदा होगा साथ ही उनका समय भी बचेगा।

Latest stories