सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंDonald Trump के बाद NATO चीफ की भारत, चीन, ब्राजील को खुली...

Donald Trump के बाद NATO चीफ की भारत, चीन, ब्राजील को खुली धमकी, Russia से डील करने पर लगेगा भारी भरकम टैरिफ; इंडिया पर कितना पड़ेगा असर?

Date:

Related stories

NATO: दुनिया भर में एक अलग तरह का युद्ध चल रहा है, वह है टैरिफ बम, बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने ब्राजील, कनाडा समेत कई देशों पर भारी भरकम टैक्स लगाया था। वहीं अब इस मामले में NATO चीफ Mark Rutte ने भारत, चीन और ब्राजील को खुलके धमकी दे दी है कि अगर वह रूस से किसी प्रकार की डील करते है तो उनपर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जा सकता है।

माना जा रहा है कि हाल ही में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में भारत, चीन, ब्राजील, रूस समेत कई देश शामिल हुए थे, जहां उन्होंने ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे टैरिफ का विरोध किया था, जिसके बाद अमेरिका ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैक्स लगाया था, वहीं अब NATO चीफ की इस चेतावनी के बाद अब दुनिया में एक अलग तरह की बहस छीड़ गई है। आईए समझते है कि भारत के लिए इसपर क्या असर पड़ेगा।

NATO चीफ Mark Rutte की भारत, ब्राजील, चीन को खुली धमकी

बता दें कि NATO चीफ Mark Rutte ब्राज़ील, चीन और भारत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वे रूस के साथ व्यापार करते है तो उनका भयंकर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। पत्रकारों से बात करते हुए नाटो चीफ ने कहा कि “यदि आप चीन के राष्ट्रपति हैं, भारत के प्रधानमंत्री हैं, या ब्राजील के राष्ट्रपति हैं, और आप रूस के साथ व्यापार करना जारी रखते हैं और उनका तेल और गैस खरीदते हैं, तो आप जानते हैं। यदि मास्को में बैठा व्यक्ति शांति वार्ता को गंभीरता से नहीं लेता है, तो मैं 100 प्रतिशत द्वितीयक प्रतिबंध लगा दूंगा। इन तीन देशों के लिए मेरा विशेष प्रोत्साहन यह है। यदि आप बीजिंग में रहते हैं, या दिल्ली में, या आप ब्राजील के राष्ट्रपति हैं, तो आप इस पर गौर करना चाहेंगे, क्योंकि यह आपको बहुत प्रभावित कर सकता है”।

नाटो चीफ की धमकी से भारत पर कितना पड़ेगा असर?

रिपोर्ट के मुताबिक भारत, चीन और तुर्की रूसी कच्चे तेल के सबसे बड़े खरीदारों में से हैं और अगर ट्रंप प्रतिबंध लगाते हैं, तो इन देशों – खासकर भारत – को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। गौरतलब है कि भारत रूस का सच्चा साथी तो है, ही साथ ही भारत और रूस के बीच बड़ी मात्रा में व्यापार होता है। अगर नाटो इस मामले में भारत पर प्रतिबंध लगाता है, तो भारत को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump भी भारत समेत ब्रिक्स देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है।

यानि यह कहना गलत नहीं होगा को आने वाले समय में स्थिति और गंभीर हो सकती है। ट्रम्प की धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा, “रूस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अल्टीमेटम अस्वीकार्य हैं और इससे कोई परिणाम नहीं निकलेगा।” अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में इन देशों में इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है।

Latest stories