सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंNEW UPI Rules: यूपीआई नियमों में NPCI ने किया बड़ा उलटफेर, पेमेंट...

NEW UPI Rules: यूपीआई नियमों में NPCI ने किया बड़ा उलटफेर, पेमेंट फेल होने पर यूजर्स को आएगी दिक्कत या होगा फायदा; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

NEW UPI Rules: बीते कुछ सालों में यूपीआई भारत के लिए क्रांति साबित हुआ है। हालांकि समय-समय पर NPCI यानि ( National Payments Corporation of India) द्वारा UPI में कई अहम बदलाव किए गए है, ताकि यूजर्स को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी बीच NPCI ने यूपीआई नियमों में एक बड़ा उलटफेर किया है जो 15 जुलाई से लागू हो चुका है। दरअसल पहले पेमेंट फेल होने पर यूजर्स को 24 घंटे से लेकर 72 घंटे तक इंतजार करना पड़ता था। कई बार तो यह समय और बढ़ जाता था, जिसके कारण यूपीआई धारकों को काफी दिक्कतें होती थी। इसी को देखते हुए हुए एनपीसीआई NEW UPI Rules लेकर आया है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

यूपीआई नियमों में NPCI ने किया बड़ा उलटफेर

बता दें कि NPCI द्वारा लागू नए NEW UPI Rules के मुताबिक अगर किसी कारण से यूजर्स का पेमेंट फेल हो जाता है, और भुगतान नहीं होता है, तो धारकों को बैंक की तरफ से तुरंत पैसा वापस किया जाएगा, या फिर गलत यूपीआई आईडी पर गलती से पैसों का भुगतान हो जाता है, तो भी बैंक तुरंत इसकी जांच करेगी और यह सही पाया जाता है, तो बैंकों की तरफ से तुरंत पैसों को वापस किया जाएगा। जिससे बड़ी संख्या में लाखों लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते है, वहीं सैकड़ों यूजर्स ऐसे होते है, जिनको प्रतिदिन ऐसी दिक्कतें आती है। यूजर्स को अपना ही पैसा लेना के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब नया नियम लागू होने के बाद यूजर्स को काफी फायदा होने की उम्मीद है।

NEW UPI Rules से यूजर्स को कैसे होगा फायदा

बता दें कि समय समय पर NPCI यूपीआई को बेहतर बनाने के लिए इसमे बदलाव करता रहता है। इससे पहले एनपीसीआई ने पेमेंट के तरीके में बदलाव किया था। पहले पेमेंट पूरी होने में 30 सेकेंड का समय लगता था, लेकिन NEW UPI Rules के बाद यह समय 15 सेकेंड का रह गया है। यानि जैसी ही यूजर्स अपना यूपीआई पिन दर्ज करने के मात्र 15 सेंकेंड में पेमेंट पूरी हो जाती है। वहीं यूपीआई के नए नियम से बड़ी संख्या में यूजर्स को फायदा होने की उम्मीद है, क्योंकि कई बार पेमेंट करते समय पैसे कट जाते है, लेकिन पूरा नहीं होता है, जिस वजह से यूपीआई धारकों को काफी दिक्कतें आती है, और भुगतान के लिए उन्हें अलग से पैसे जुटाने होते है, लेकिन अब यूजर्स का रिफंड तुरंत वापस आ जाएगा।

Latest stories