मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport के पास बनेगा रेलवे स्टेशन, दिल्ली- बनारस रेल कॉरिडोर...

Noida International Airport के पास बनेगा रेलवे स्टेशन, दिल्ली- बनारस रेल कॉरिडोर को लेकर सुगबुगाहट तेज; इन जिलों में मिलेगा रोजगार

Date:

Related stories

Noida International Airport : देश के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर 2025 को होना है। हालांकि उद्घाटन के बाद फ्लाइटों का संचालन कुछ दिनों बाद ही होगा। लेकिन अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल), और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) परियोजना के विवरण को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की चर्चा हो चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द इसका डीपीआर तैयार किया जा सकता है। एयरपोर्ट के पास रेलवे स्टेशन बनने से अन्य जिलों और राज्यों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनेगा रेलवे स्टेशन

एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट के बनने से यूपी के विकास में और तेजी आने की उम्मीद है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि एनआईएएल दिल्ली-बनारसी हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर बनाने पर विचार कर रही है, जिसका स्टेशन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास होगा। यानि देश-विदेश से आने वाले यात्री रेल की मदद से दूसरे राज्य में आसानी से आ जा सकेंगे। मालूम हो कि बड़ी संख्या में विदेश पर्यटक वनारस घुमने के लिए जाते है, यह कॉरिडोर बनने से कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी, इसके साथ यहां से मात्र 21 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट भी पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा इसके बनने से कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।

इन जिलों में रोजगार के अवसर होंगे पैदा?

बता दें कि दिल्ली-बनारस रेल कॉरिडोर बनने से उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है, जिसमे आगरा, इटावा, लखनऊ, मथुरा और अयोध्या शामिल है। सबसे खास बात है कि लगभग जिले पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। माना जा रहा है इस कॉरिडोर के बनने के बाद ही इन जिलों में अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न होने की उम्मीद है। इसके साथ ही बड़े-बड़े होटल, शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड समेत कई चीजों का निर्माण होगा। यानि रोजगार के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Latest stories