Saturday, April 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशध्यान दें! Noida International Airport पर आया बड़ा अपडेट! नहीं शुरू होगा...

ध्यान दें! Noida International Airport पर आया बड़ा अपडेट! नहीं शुरू होगा अप्रैल में संचालन; पैसेंजर्स को करना होगा और इंतजार, जाने वजह

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट यानि Noida International Airport के संचलान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उम्मीद जताई जा रही था, अप्रैल में इस एयरपोर्ट की शुरूआत हो सकती है, लेकिन अब इस एयरपोर्ट के संचालन में और थोड़ा वक्त लग सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जेवर में बहुप्रतीक्षित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन अब मई में होने की उम्मीद है। यानि अब यात्रियों को और थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

Noida International Airport पर फ्लाइट्स के संचालन की बढ़ गई तारीख

जानकारी के मुताबिक अभी Noida International Airport को अभी तक लाइसेंस नहीं मिला है, जो उड़ान संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। गौरतलब है कि यह लाइसेंस मई में जारी होने की उम्मीद है, जिसके बाद इस एयरपोर्ट का संचलान हो सकेगा। इसी बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIAL) के सीईओ क्रिस्टोफ़ श्नेलमैन ने पुष्टि की कि हवाई अड्डे के चालू होने की दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) हवाई यातायात नियंत्रण टॉवर पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हालांकि अब देखना होगा कि इसका संचालन कब शुरू होगा।

जेवर एयरपोर्ट शुरू होते ही इन जिलों का बदल जाएगा हुलिया

गौरतलब है कि Noida International Airport शुरू होने के बाद आसपास के कई जिलों का हुलिया पूर्ण रूप से बदल जाएगा। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के आसपास कई ऐसे जिले है, जिनका हुलिया पूरी तरह से बदल जाएगा। जिसमे बुलंदशहर, पलवल, परी चौक, नोएडा, फरीदाबाद समेत कई जिले शामिल है। एयरपोर्ट की शुरूआत होने के बाद आसपास बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट, टैक्सी सुविधा, ऑटो जेवर एयरपोर्ट के बनने से आस-पास की जगहों का भी विकास हुआ है, नोएडा इंटरनेशल हवाई अड्डे के पास विकसित हो रहे, विभिन्न रेजिडेंशियल एरिया में से कुछ सबसे तेजी से विकसित हो रहे है।

Latest stories