Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बता दें कि लगातार एयरपोर्ट में आ रही देरी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण जेवर जिले में किया जा रहा है, जोकि एक कृषि प्रधान जिला है। मगर अब कुछ समय बाद यह जिला एक चमचमाते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वजह से देशभर की शान बढ़ाने का काम करेगा।
पहले साल में 60 लाख यात्रियों के आगमन का अनुमान – Noida International Airport
सूत्रों के अनुसार, आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) अपने वाणिज्यिक संचालन के पहले वर्ष में लगभग 60 लाख यात्रियों को संभालेगा। दिल्ली के निकट यह ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा (डीईएल) 2025 की चौथी तिमाही से घरेलू और कार्गो उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि प्रमुख एयरलाइन इंडिगो (6ई) इस हवाई अड्डे से सेवाएँ शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी। नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कार्य महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गया है, तथा अधिकांश वैमानिकी अवसंरचना तैयार हो चुकी है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) वर्तमान में हवाई यातायात नियंत्रण टावर में उपकरणों की स्थापना कर रहा है। इसके साथ ही, हवाईअड्डा एक व्यापक परिचालन तत्परता, सक्रियण और परिवर्तन (ओआरएटी) कार्यक्रम भी चला रहा है। इस वर्ष के प्रारंभ में शुरू किए गए टर्मिनल परीक्षणों में वास्तविक समय यात्री प्रवाह, प्रणालियों के एकीकरण, तथा एयरलाइन और ग्राउंड हैंडलिंग साझेदारों के बीच समन्वय पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। हालांकि अभी भी Noida International Airport के संचालन को लेकर तारीख तो तय नहीं हुई है, लेकिन मान जा रहा है कि दिवाली तक यात्रियों के लिए इसे खोला जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो इससे दिल्ली एयरपोर्ट पर भार कम होने की उम्मीद है।