सोमवार, दिसम्बर 1, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport पर बिना आईडी दिखाएं मिलेगी एंट्री, एयरक्राफ्ट के पास...

Noida International Airport पर बिना आईडी दिखाएं मिलेगी एंट्री, एयरक्राफ्ट के पास रहेंगे सीआईएसएफ कमांडो; जान लें महत्वपूर्ण नियम

Date:

Related stories

Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित एक्सप्रेसवे और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट क संचालन के लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक 9 या 10 दिसंबर को इस नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है। हालांकि तारीख को लेकर अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन संचालन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जा सकता है। इस एयरपोर्ट के खुलने से दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा समेत कई शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इस एयरपोर्ट को काफी आधुनिक बनाया गया है, ताकि यात्रियों को सफर करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

Noida International Airport पर बिना आईडी के मिलेगी एंट्री

बीते कई महीनों से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर लगातार उठापटक जारी है। माना जा रहा है कि 10 दिसंबर तक इसका उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जा सकता है। इसके लेकर तैयारियां भी तेज कर दी है। इस एयरपोर्ट को इतना आधुनिक बनाया गया है कि एयरपोर्ट की एंट्री में महज कुछ सेकेंड का ही टाइम मिलेगी। गौरतलब है कि अन्य एयरपोर्ट में एंट्री के दौरान आईडी दिखाना होता है। लेकिन अब सिर्फ चेहरे की मदद से एंट्री मिलेगी। सबसे खास बात है कि यह एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेसवे के पास है, जो दिल्ली-एनसीआर, नोएडा / ग्रेटर नोएडा, पश्चिमी यूपी, और आसपास के इलाकों के लिए पहुँच को सुविधाजनक बनाएगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा करेंगे कमांडो

जानकारी के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 4 स्तर की सुरक्षा रहेगी। ताकि परिंदा भी पर ना मार सके। 4 स्तर सुरक्षा में बाहरी सुरक्षा परिधि, टर्मिनल प्रवेश, प्रि-एंबार्केशन सुरक्षा और एयरसाइड सुरक्षा शामिल है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एयरक्राफ्ट की सुरक्षा कमांडो द्वारा की जाएगी। हालांकि इसे लेकर अभी तक अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इस एयरपोर्ट को काफी आधुनिक बनाया गया है, ताकि एक परिंदा भी पर ना मारे सके। एयरपोर्ट पर मुख्य सुरक्षा CISF संभालेगी। माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ कम होने की उम्मीद है।

Latest stories