Noida International Airport: जल्द ही एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की की शुरू होने जा रही है, जिसका नाम Noida International Airport है, हालांकि एयरपोर्ट के संचालन में लगातार आ रही देरी से प्राधिकरण और यूपी सरकार की चिंता बढ़ गई है, वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि इस एयरपोर्ट की शुरूआत अगले 1 से 2 महीने में शुरू हो सकते है। वहीं यह एयरपोर्ट यूपी समेत पूरे देश के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। इसी बीच यीड़ा जल्द ग्रेटर नोएडा और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच नई सड़क बनाने की योजना बनाई जा रही है।
ग्रेटर नोएडा और Noida International Airport के बीच जल्द नई सड़क का होगा निर्माण
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के 130 मीटर रोड को यमुना प्राधिकरण (यीडा) के 120 मीटर रोड से जोड़ने पर विचार- विमर्श शुरू हो गया है। गौरतलब है कि 130 मीटर रोड पर ग्रेनो वेस्ट के चार मूर्ति चौक से सिरसा तक बनी हुई है। इस रास्ते में बड़ी संख्या में आवाजाही काफी अधिक है, और माना जा रहा है कि Noida International Airport के खुलने के बाद तो गाड़ियों की संख्या में काफी अधिक बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके देखते हुए नए 3 किलोमीटर सड़क बनाने पर विचार किया जा रहा है। मालूम हो की ग्रेटर नोए़डा से एयरपोर्ट की दूरी काफी कम है, और यहीं सबसे पास का शहर जिस वजह से यहां पर लगातार विकास कार्यों को किया जा रहा है, ताकि जब एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाए, तो यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
Ghaziabad समेत इन जिलों की बदलेगी तस्वीर
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा और Noida International Airport के बीच नई सड़के बनने के बाद कई शहरों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि नया एयरपोर्ट शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, समेत पश्चिमी यूपी से अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए आएंगे, जिसमे गाजियाबाद काफी महत्वपूर्ण शहर है। माना जा रहा है कि गाजियाबाद के आसपास होटल, रेस्टोरेंट बनेंगे, जिससे यात्री आसानी से यहां ठहर सकेंगे। वही नए सड़क बनने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा पश्चिम से हवाई अड्डे की बेहतर कनेक्टिविटी होगी। औद्योगिक क्षेत्रों में बेहतर रसद और श्रमिकों की आवाजाही पूरी होगी। बुलंदशहर तक आसान यात्रा और आसान हो जाएगी। यातायात का दबाव कम और वैकल्पिक मार्ग की उपलब्धता होगी।