Noida International Airport: देश के सबसे चर्चित और एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन में लगातार आ रही देरी, के कारण यीडा और राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है, हालांकि एयरपोर्ट का 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है, और उम्मीद जताई जा रही है दिवाली या उससे पहले देशवाासियों का इस Noida International Airport की सौगात मिल सकती है। क्योंकि यह एयरपोर्ट दिल्ली, पश्चिमी यूपी और हरियाणा से काफी नजदीक है, जिसे देखते हुए प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा से एयरपोर्ट तक ई-सिटी बसें चलाने की योजना बना रही है। जिससे बड़ी संखया में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है।
ग्रेटर नोएडा समेत इन जगहों से Noida International Airport तक चलेंगी ई-सिटी बसें
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा से Noida International Airport की दूरी करीब 40 किलोमीटर की है। अगर देखा जाए तो यात्रियों के लिए सबसे नजदीक जगह ग्रेटर नोएडा होने जा रहा है, जिससे दिल्ली, हरियाणा की दूरी भी काफी पास है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण इस रूट पर ई-सिटी बसें चलाने की योजना बना रहा है, वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र में 500 सिटी के रूप में ई बसों का संचालन किया जाना है। यह बस सेक्टर-90 और 82 के टर्मिनल में खड़ी होंगी। हालांकि इसे लेकर अभी सर्वे किया जा रहा है। मालूम हो कि ई-सिटी बसें चलने से यूपी सरकार को आर्थिक फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही कम दामों में यात्री आसानी से एयरपोर्ट तक पहुंच सकते है।
ई-सिटी बसें चलने से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को कैसे होगा फायदा
गौरतलब है कि ई-सिटी बसें चलने से यात्रियों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद क्योंकि ग्रेटर नोएडा Noida International Airport की दूरी लगभग 40 किलोमीटर की है। यानि एयरपोर्ट पहुंचने के लिए सबसे नजदीक शहर यही होगा। जिसके देखते हुए प्राधिकरण लगातार यहां पर सुविधाएं तैयार कर रहा है। इसके अलावा ई-सिटी बसें चलने से यात्रियों का काफी पैसा बचेगा, क्योंकि टैक्सी के बजाय वह बस से सफर कर सकेंगे। इसके अलावा दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट से यात्रियों का दवाब भी कम होने की उम्मीद है, साथ ही आसपास के शहर को भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है।