Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जल्द शुरूआत होने जा रहा है, जो पश्चिमी यूपी समेत कई जिले के लिए गेमचेंजर साबित होने वाला है। इसके अलावा इस एयरपोर्ट के शुरू होने से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी दवाब कम होगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर तक इस एयरपोर्ट का उद्घाटन हो सकता है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि दिल्ली एयरपोर्ट से जल्द नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक लग्जरी बस सेवा शुरू होगी। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
दिल्ली हवाई अड्डे से Noida International Airport के लिए मिलेगी लग्जरी बस सेवा
जानकारी के मुताबिक दिल्ली हवाई अड्डे से Noida International Airport के बीच जल्द ही नई लग्जरी बस सेवा शुरू होने जा रही है। जो दोनों राज्यों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा। गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होते ही यात्रि अन्य देशों की फ्लाइट इस एयरपोर्ट से पकड़ सकेंगे, जिससे दिल्ली हवाई अड्डे का दवाब कम होने की उम्मीद है। वहीं अब दोनों एयरपोर्ट की कनेक्टिविट बढ़ाने के लिए लग्जरी बस सेवा की शुरूआत की गई है। इससे यात्रियों के पैसे तो बचेंगे ही, साथ ही आराम से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
किराया और रूट जान खुशी से झूम उठेंगे यात्री
दिल्ली हवाई अड्डे से Noida International Airport के बीच चलने वाली लग्जरी बस के रूट की बात करें तो नोएडा सेक्टर 16, बॉटनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, गौर सिटी, जेपी विशटाउन और परी चौक होते हुए यह बस अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगी। वहीं अगर टाइमिंग की बात करें तो 2 से 3 घंटे का समय लगेगा, हालांकि यह ट्रैफिक पर भी निर्भर होगा। इसके अलावा इस बस में रीयल-टाइम ट्रैकिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीसीटीवी निगरानी, पर्याप्त सामान रखने की जगह और आलीशान बैठने की सुविधा। जो इस बस को और लग्जरी बढ़ाती है। इसके अलावा अगर इसके किराए की बात करें तो मात्र 199 रूपये में यात्री सफर कर सकेंगे। हवाईअड्डा संचालक दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) का मुख्य उद्देश्य चौबीसों घंटे सार्वजनिक परिवहन विकल्प प्रदान करना है।