गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport उत्तर भारत के लिए कैसे साबित होगा गेमचेंजर; यात्रियों...

Noida International Airport उत्तर भारत के लिए कैसे साबित होगा गेमचेंजर; यात्रियों के लिए कब से शुरू होगा एयरपोर्ट? फटाफट चेक करें डिटेल

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े और चर्चित एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट में लगातार हो रही देरी ने यात्रियों और सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। हालांकि एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है, और उम्मीद की जा रही है कि अगस्त तक इसका संचालन शुरू हो सकता है। गौरतलब है कि Noida International Airport उत्तर भारत के लिए एक गेंचेंजर साबित हो सकता है। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ समेत कई राज्यों के लिए यह एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। पर्यटन के लिहाज से भी ये एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है।

Noida International Airport उत्तर भारत के लिए कैसे साबित होगा गेमचेंजर

बताते चले कि Noida International Airport रणनीतिक रूप से आईजीआईए से 75 किमी दूर स्थित है, जो एनसीआर के प्रमुख आर्थिक केंद्रों के करीब है, जो पड़ोसी शहरों से निर्बाध संपर्क प्रदान करता है। एक बार पूरी तरह से बन जाने के बाद, हवाई अड्डा न केवल बड़ी मात्रा में यात्री यातायात को संभालेगा, बल्कि एक प्रमुख कार्गो हब भी होगा, जिससे क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला दक्षता और व्यापार प्रतिस्पर्धात्मकता को और बढ़ावा मिलेगा। सबसे अच्छी बात है कि दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर भार कम होगा। इसके अलावा आगरा, वृदावंन, मथुरा घूमने वाले विदेशी पर्यटक आसानी से आगरा मथुरा पहुंच सकेंगे।

कब से शुरू होगा नोएडा इंंटरनेशल एयरपोर्ट?

मालूम हो कि Noida International Airport की संचालन को लेकर कोई भी अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जुलाई के आखिरी में या अगस्त के शुरूआत में आम यात्रियों के लिए इसका संचालन शुरू हो सकता है, क्योंकि काम पूरा हो चुका है और बस आखिरी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। एशिया का सबसे एयरपोर्ट शुरू होते है, प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री देश-विदेश से यहां पहुंचेंगे। वहीं माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दवाब कम होने की उम्मीद है, इसके अलावा आसपास के जिलों में भी जबरदस्त विकास होने की उम्मीद है, वहीं यूपी के अर्थव्यवस्था में भी जबरदस्त इजाफा की उम्मीद है।

Latest stories