Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है। वहीं एयरपोर्ट के संचालन को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अक्टूबर यानि दिवाली के आसपास खोला जा सकता है। बता दें कि Noida International Airport एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि एयरपोर्ट के आसपास की जमीन सस्ती होने जा रही है, जी हां आपने सही सुना, अभी एयरपोर्ट के आसपास के जमीन आसमान छू रहे है, लेकिन माना जा रहा है कि 10 किलोमीटर के अंदर आने वाली जमीन के दामों में भारी गिरावट देखी जा सकती है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Noida International Airport के आसपास जमीन के रेट में आएगी गिरावट
गौरतलब है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से रियल स्टेट मालिकों बड़ी संख्या में जमीन की खरीदारी कर रहे थे, जिससे वह एयरपोर्ट के आसपास होटल, रेस्टोरेंट, मॉल आदि खोल सकें, ताकि बड़ी संख्या में यात्री पहुंच सके, लेकिन अब NIAL और यीडा ने Noida International Airport के 10 किलोमीटर अंदर किसी भी प्रकार का निर्माण करने पर रोक लगा दी है, जिसने निवेशकों की चिंता बढ़ा है। यानि एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के अंदर किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं हो सकेगा, उसके लिए विशेष अनुमति लेनी होगी। माना जा रहा है कि इस फैसले से जमीन के दामों में भारी गिरावट आ सकती है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास जमीनों के दाम हुए दोगुना
गौरतलब है कि Noida International Airport के 10 किलोमीटर अंदर किसी भी प्रकार का निर्माण करने पर रोक लगा दी गई है। अब निवेशक 10 किलोमीटर से अधिक की जमीनों का रूख कर रहे और खरीदने पर विचार कर रहे है, ताकि होटल, रेस्टोरेंट, मॉल बनाया जा सके। मालूम हो कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जो शहर सबसे पास है, वह है ग्रेटर नोएडा, अगर दूरी की बात करें तो दोनों के बीच की दूरी करीब 40 किलोमीटर के आसपास की है। यहीं कारण है कि ग्रेटर नोए़डा और उसके आसपास की जमीन लगातार महंगी होती जा रही है, और माना जा रहा है कि आने वाले समय में आसपास के इलाकों में तेजी से विकास होने की उम्मीद है।