Noida International Airport: एशिया के सबसे चर्चित और देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के संचालन से पहले, लगातार कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है, ताकि अन्य राज्यों से भी यात्री आसानी से यहां पहुंच सकें। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि गुरूग्राम से ग्रेटर नोएडा के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। बता दें कि अभी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर रूट बनकर तैयार हो गया है और इसपर नमो भारत ट्रेन का संचालन जारी है। इसकी सफलता के बाद अब एनसीआर के दूर दराज इलाकों को इस ट्रेन की मदद से कनेक्ट करने की योजना बनाई जा रही है। चलिए आपको बताते है। इससे जुड़े रूट व अन्य जरूरी डिटेल।
गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा के बीच दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन
गुरुग्राम की बड़ी कामकाजी आबादी नोएडा और नोएडा के लोग गुरूग्राम का सफर करते है। बता दें कि मेट्रो में सफर के बाद भी काफी समय लग जाता है। क्यों नमो भारत ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटे है। यानि ट्रेन चलने से दोनों जगहों की दूरी कुछ मिनटों की हो जाएगी। इसके अलावा गुरूग्राम, रेवाड़ी और आसपास के शहरों से आने वाले लोगों की नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच आसान हो जाएगी।
यही नहीं गुरूग्राम के लोगों की दिल्ली एयरपोर्ट तक भी पहुंच आसान हो जाएगी। कुल मिलाकर यह प्रोजेक्ट लाखों लोगों के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा। इसके अलावा रोजगार और विकास के भी नए द्वार खोले जाएंगे। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में गुरूग्राम और नोएडा की दूरी पलक झपकते ही पूरी हो जाएगी।
क्या होगा नमो भारत ट्रेन का रूट – Noida International Airport
अगर नमो भारत ट्रेन के संभावित रूट की बात करें तो इसमे ईफको चौक, सेक्टर -54, बाटा चौक, नोएडा सेक्टर – 142 और सूरजपुर शामिल है। बता दें कि सूरजपुर से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी करीब 40 से 50 किलोमीटर की होगी। यानि ट्रेन की मदद से यहां पहुंचकर यात्री आसानी से आ जा सकेंगे। डीपीआर को हरियाणा सरकार को प्रतिक्रिया के लिए प्रस्तुत कर दिया गया है। मसौदा रिपोर्ट के अनुसार, कॉरिडोर सेक्टर 54 से होकर गुजरेगा, बाटा चौक पर फरीदाबाद में प्रवेश करेगा और सेक्टर 85-86 चौराहे से होते हुए नोएडा के सेक्टर 142/168 की ओर बढ़ेगा और अंत में सूरजपुर में समाप्त होगा। इसके अलावा इस रूट पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
