Home टेक Vivo X200T 5G: कॉम्पैक्ट डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स से नहीं हटेंगी नजरें,...

Vivo X200T 5G: कॉम्पैक्ट डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स से नहीं हटेंगी नजरें, जानिए फोटोग्राफी और गेमिंग के लिए क्या कुछ होगा खास?

Vivo X200T 5G: अपकमिंग वीवो एक्स200टी 5जी फोन को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ जनवरी 2026 में लॉन्च करने की योजना है। इसमें गेमर्स के लिए एक खास चिप दी जा सकती है।

Vivo X200T 5G
Vivo X200T 5G की संभावित फोटो, Photo Credit: Google

Vivo X200T 5G: मोबाइल फोटोग्राफी के लिए वीवो ने अपने फोन्स में काफी बढ़िया सुधार किया है। यही वजह है कि आगामी वीवो एक्स200टी 5जी फ्लैगशिप फोन को लेकर काफी हो-हल्ला मचा हुआ है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इस आगामी मोबाइल को काफी एडवांस कैमरा तकनीक से लैस कर सकती है। साथ ही इसका डिजाइन भी सैंकड़ों लोगों को आते ही दीवाना बना सकता है। बताया जा रहा है कि इस फोन में मोबाइल फोटोग्राफी के लिए कई आलीशान फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं।

कब तक दस्तक देगा Vivo X200T 5G

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग वीवो एक्स200टी 5जी मोबाइल को जनवरी 2026 तक लॉन्च करने की योजना है। हालांकि, कुछ अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि इस फोन को मार्च 2026 तक बाजार में उतारने की उम्मीद है।

वीवो एक्स200टी 5जी की अनुमानित कीमत

उधर, आगामी वीवो एक्स200टी 5जी फोन का संभावित प्राइस 70000 रुपये रखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक फोन कंपनी ने इसकी कीमत पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

आते ही सबका दिल लूट सकता है कॉम्पैक्ट डिजाइन

रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो एक्स200टी 5जी मोबाइल को कॉम्पैक्ट डिजाइन में लाने की योजना है। कंपनी इस आगामी फोन में पंच होल डिस्प्ले, मजबूत एलिम्यूनियम फ्रेम और बढ़िया बैक फिनिशिंग देखने को मिल सकती है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9400प्लस चिपसेट के साथ एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट आने की उम्मीद है। इसमें 6.5 इंच की कॉम्पैक्ट डिस्प्ले, 144Hz की रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है।

स्पेक्सवीवो एक्स200टी 5जी की संभावित खूबियां
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंशन 9400प्लस
रैम-स्टोरेज12GGB-128GB
स्क्रीन6.5 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी6000mAh
चार्जर90W
रियर कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

शानदार फोटोग्राफी के साथ आएगी डेडिकेटिड गेमिंग चिप

वहीं, कुछ अन्य लीक्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग वीवो एक्स200टी 5जी फोन में बैक साइड पर 50एमपी का ट्रिपल कैमरा सेटअप जाइस-ब्रांडेड के साथ देखने को मिल सकता है। आगे की तरफ, 50एमफी का वाइड एंगल सेल्फी सेंसर मिलने का अनुमान है। गेमिंग के लिए इसमें एक डेडिकेटिड गेमिंग चिप आने की उम्मीद है। इससे फोन में गेमिंग एक्सपीरियंस काफी बढ़िया रहने की संभावना है। पावर के लिए 6000mAh की बैटरी और 90W का वायर्ड चार्जर जोड़ा जा सकता है। हालांकि, अभी तक फोन मेकर ने किसी भी फीचर या लॉन्च डिटेल पर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है।

Exit mobile version