Noida International Airport: एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट आम लोगों के लिए जल्द खुलने जा रहा है। जिसको लेकर लगभग पूरी तैयारियां कर ली गई है। वहीं अब इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल Noida International Airport से आगरा तक Rapid Rail चलाने की योजना बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि अगर यह परियोजना पास हो जाती है तो इससे आगरा समेत कई शहरों का पूरा हुलिया बदल सकता है, साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार भी बढ़ेगा। इसके अलावा नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट आने वाले विदेशी पर्यटक सीधा आगरा पहुंच सकेंगे। बता दें कि अभी उनको दिल्ली आना पड़ता है, उसके बाद वह आगरा जाते है। मालूम हो कि बड़ी संख्या में पर्यटक आगरा का ताजमहल देखने जाते है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
Noida International Airport से आगरा तक दौड़ेगी Rapid Rail?
आपको बता दें कि नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 74 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर गाजियाबाद से Noida International Airport तक Rapid Rail चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसे लेकर डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही प्राधिकरण 131 किलोमीटर लंब नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट टू न्यू आगरा तक रैपिड रेल चलाने की योजना बनाई जा रही है, अगर इसकी मंजूरी मिल जाती है तो एयरपोर्ट से आगरा तक की कनेक्टिविटी और आसान हो जाएगी। आगरा पर्यटन के लिहाज से आगरा काफी लोकप्रिया है, वहीं बड़ी संख्या में देश विदेश में ताजमहल, लाालकिला का दीदार करने के लिए आते है। वहीं इस परियोजना के शुरू होने के बाद आगरा की पहुंच काफी आसान हो जाएगी, साथ ही लोगों का काफी समय भी बचेगा।
8 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद
आगरा पर्यटन के लिहाज से काफी लोकप्रिय है, जहां हर साल लाखों की संंख्या में देश, विदेश से लोग ताजमहल, लाल किला, फतेहपुर सिकरी समेत अन्य स्थलों पर घूमने के लिए आते है। अगर Noida International Airport से आगरा के बीच Rapid Rail चल जाती है, तो टूरिज्म, कमर्शियल सुविधाओं के विकास से करीब 8 लाख नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि 131 किलोमीटर इस लंबे रूट पर हजारों वाहन चलेंगे, जगह-जगह होटल, रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा, जिससे कई क्षेत्रों का हुलिया पूरा तरह से बदल जाएगा। हालांकि अभी गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट के 74 किलोमीटर लंबे रूट पर Rapid Rail चलाने को लेकर विचार चल रहा है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई में एयरपोर्ट आम लोगों के लिए खुल सकता है।