Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशAgra to IGI New Bus Service: आगरा से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच...

Agra to IGI New Bus Service: आगरा से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच शुरू लग्जरी बस सेवा से मथुरा, आगरा और जेवर के लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा, खासियत जान रह जाएंगे दंग

Date:

Related stories

Punjab News: मान सरकार की खास पहल! IGI एयरपोर्ट पर पंजाबियों के लिए हुआ ये इंतजाम; जानें कैसे होगा फायदा?

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार लगातार राज्य के नागरिकों की हित का ख्याल रखते हुए कदम उठाती है।

Delhi News: पीएम मोदी कर सकते है इस महीने आईजीआई एयरपोर्ट के टी1 टर्मिनल का रिवैम्पड, जानें पूरी खबर

Delhi News: एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री...

Agra Fire: आगरा के नंद प्लाजा में आग का तांडव, शार्ट सर्किट से लगी आग, हादसे में लाखों का हुआ नुकसान

Agra Fire: आगरा में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। यहां के सदर में नंद टॉकीज चौराहे पर स्थित नंद प्लाजा में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।

आखिर कैसे गायब हो गया IGI Airport से बिल्ली का बच्चा? महिला यात्री ने लापरवाही का आरोप लगाकर कर दी ये मांग

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक महिला का बिल्ली का बच्चा खो जाने के बाद उसने स्टाफ पर बड़ा आरोप लगाया है।

Agra to IGI New Bus Service: DIAL यानि (Delhi International Airport Limited) ने आगरा से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू की है, जो सीधा एयरपोर्ट के टर्मिनल पर पहुंचेगी। मालूम हो कि बड़ी संख्या में विदेशी लोग आईजीआई एयरपोर्ट से सीधा ताजमहल व आगरा के अन्य पर्यटन स्थल घूमने के लिए पहुंचते है, जहां उनका काफी सबसे बर्बाद होता है, इसी को देखते हुए DIAL ने Agra to IGI New Bus Service शुरू की है, जिसमे अत्याधुनिक सुविधा मौजूद होगी। साथ ही आगरा के साथ-साथ मुथरा और जेवर के लोगों को भी फायदा मिलने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते है बस से जुड़ी सभी अहम जानकारी।

नई बस सेवा से आगरा, मथुरा, और जेवर के लोगों को होगा फायदा

वैसे तो दिल्ली से आगरा के लिए लगातार बस सुविधाएं मौजूद है, लेकिन कोई भी बस सीधा टर्मिनल नहीं जाती थी, जिस वजह से यात्रियों को खासकर विदेशी यात्रियों को जिन्हें आगरा जानें में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब टर्मिनल से ही सीधा आगरा के लिए लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है। वहीं माना जा रहा है कि इससे आगरा, मथुरा और जेवर से दिल्ली एयरपोर्ट जानें वाले लोगों को भी काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। लोगों को काफी समय बचेगी, साथ ही उनको कही भटकना नहीं पड़ेगा, बस सीधा उन्हें टर्मिनल पहुंचाएगी।

Agra to IGI New Bus Service की खासियत जान रह जाएंगे दंग

बता दें कि Agra to IGI New Bus Service से यात्रियों को काफी फायदा पहुंचने की उम्मीद है, न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर इस लग्जरी बस की खासियत की बात करें तो इसमे वाईफाई, स्वादिष्ट नाश्ता, चार्जिंग पोर्ट, ऑनबोर्ड पेंट्री से स्वादिष्ट जलपान, प्रशिक्षित ड्राइवर, बस में वॉशरूम की भी सुविधा मिलेगी। जो इस बस को लग्जरी बस बनाती है।

Agra to IGI New Bus Service की क्या रहेगी टाइमिंग

अगर इसकी टाइमिंग की बात करें तो यह दिल्ली से आगरा सुबह 11 बजे और रात 11 बजे चलेगी। बस आगरा से दिल्ली सुबह 5 बेज और शाम 5 बजे चलेगी। इसके अलावा ये बस आईजीआई के टर्मिनल -3 पर पहुंचेगी, वहीं टर्मिनल-3 के पार्किग से यह आगरा के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं यह बस बस लाउंज, मायापुर, फतेहाबाद से प्रस्थान करेगी और पहुंचेगी। अगर किराए की बात करें तो इसका किराया लगभग 1275 रहने वाला है।

Latest stories