Thursday, May 1, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport खुलने के बाद आगरा, मथुरा समेत इन 5 टूरिस्ट...

Noida International Airport खुलने के बाद आगरा, मथुरा समेत इन 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक पहुंचना हो जाएगा आसान! जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Noida International Airport: यूपी के बहुप्रतिक्षित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जेवर एयरपोर्ट 15 मई तक शुरू हो जाएगा। मगर ताजा खबरों की मानें, तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन में और अधिक देरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। मगर जेवर एयरपोर्ट से जब भी घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू होगा, तो इन 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक पहुंचना काफी सरल हो जाएगा। इसमें समय के साथ-साथ सफर भी काफी आरामदायक हो जाएगा। आइए जानते हैं आगे की डिटेल।

Noida International Airport से इन 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक पहुंचना होगा आसान

अगर आप उत्तर भारत की किसी फेमस जगह पर जाना चाहते हैं, तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से काफी लाभ हो सकता है। चलिए नीचे जानते हैं 5 फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की डिटेल।

  • आगरा का ताज महल देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में फेमस है। दिल्ली से इस जगह पर पहुंचने के लिए फिलहाल 4 से 5 घंटे का समय लगता है। मगर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चालू होने के बाद ताज नगरी तक पहुंचने का सफर 2 घंटे का रह सकता है।
  • वहीं, मथुरा पश्चिम यूपी में काफी प्रचलित टूरिस्ट स्थान है। अभी दिल्ली से मथुरा तक जाने में काफी समय लगता है। मगर जेवर एयरपोर्ट स्टार्ट होने के बाद इसके टाइम में काफी कमी आ सकती है।
  • उत्तराखंड का हरिद्वार अपने घाटों के लिए काफी मशहूर है। दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने के लिए अभी सड़क मार्ग से 4 से 5 घंटे का समय लगता है। मगर जेवर एयरपोर्ट स्टार्ट होने से लोगों को काफी सुविधा हो सकती है।
  • उत्तराखंड में ही मौजूद ऋषिकेश एडवेंचर गतिविधियों के काफी फेमस है। ऋषिकेश में राफ्टिंग, ट्रैकिंग समेत कई एडवेंचर एक्टिविटियां होती हैं। अभी दिल्ली से ऋषिकेश रोड के जरिए लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद काफी कम समय में सफर पूरा हो सकता है।
  • वहीं, जयपुर के लोकप्रिय किलों और सांस्कृतिक धरोहरों को देखने के लिए जाने वालों को जेवर एयरपोर्ट से काफी फायदा मिल सकता है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद इन तमाम टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पहुंचना सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा। मगर फिलहाल इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेंगे कई शहर

माना जा रहा है कि Noida International Airport शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा पश्चिमी यूपी को फायदा हो सकता है। नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग आसानी से फेमस टूरिस्ट लोकेशन तक पहुंच सकते हैं। कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यूपी के कई शहरों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए सीधी बस सेवा, मैट्रो कनेक्टिविटी और रैपिड रेल जैसी सुविधाओं को करीब लाया जा सकता है। ऐसा होने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचना काफी सरल हो जाएगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories