Noida International Airport: आने वाले समय में उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ती है। ऐसे में बहुत सारे दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं। अगर आप भी आने वाले समय में देहरादून, मसूरी जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।
उत्तर प्रदेश का 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो सकता है। जेवर एयरपोर्ट के स्टार्ट होने के बाद नोएडा से देहरादून, मसूरी जाना काफी आसान हो सकता है। Delhi-Dehradun Expressway आपको पहाड़ों तक पहुंचाने में मदद कर सकता है। जी हां, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है।
Noida International Airport से लिंक होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद अगर आप सीधे देहरादून, मसूरी का सफर तय करना चाहते हैं, तो आपको Delhi-Dehradun Expressway पकड़ना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नोएडा से देहरादून, मसूरी तक का सफर करने के लिए नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया यानी एनएचएआई खास प्लान पर काम कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनएचएआई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए अलग से लगभग 35 किलोमीटर का लिंक रोड तैयार कर सकती है। ऐसे में देहरादून, मसूरी जाने के लिए जेवर एयरपोर्ट उतरकर लोग सीधे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पकड़ सकते हैं। एनएचएआई इस अहम प्रोजेक्ट के लिए गंभीरता से डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रही है।
Noida International Airport से इस तरह पहुंच सकेंगे देहरादून, मसूरी
कई खबरों में दावा किया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग आसानी से देहरादून, मसूरी पहुंच सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Delhi-Dehradun Expressway पर नया लिंक रोड बनने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोग लिंक रोड के जरिए सीधे अक्षरधाम आ जाएंगे। इसके बाद दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिए देहरादून, मसूरी तक जा सकेंगे। एनएचएआई इस परियोजना के लिए 4000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा कर सकता है। बताया जा रहा है कि यह लिंक रोड साल के आखिर तक शुरू हो सकता है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कब शुरू होगा फ्लाइट का संचालन
पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि Noida International Airport मई 2025 से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू कर सकता है। मगर अब ताजा रिपोर्ट्स में यह बात निकलकर सामने आई है कि जेवर एयरपोर्ट पर जून से घरेलू फ्लाइट्स का संचालन स्टार्ट होने की संभावना है। वहीं, Delhi-Dehradun Expressway बनने के बाद दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी घटकर 3 घंटे की रह जाएगी। वर्तमान समय में दिल्ली से देहरादून जाने के लिए लगभग 5 से 6 घंटे का समय लगता है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के चालू होने का बेसब्री से इंतजार है।