गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida International Airport के पास YEIDA घर खरीदने का दे रहा है...

Noida International Airport के पास YEIDA घर खरीदने का दे रहा है जबरदस्त मौका; ड्रॉ की मदद से चुने जाएंगे घर खरीदार

Date:

Related stories

Noida International Airport: एशिया के सबसे बड़ा एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले ही चर्चाओं में बना हुआ है, लोग एयरपोर्ट के आसपास रहने के लिए कितनी भी कीमत देने के लिए तैयार है। बता दें कि Noida International Airport के संचालन में लगातार हो रही देरी ने उत्तर प्रदेश सरकार का प्राधिकरण की टेंशन बढ़ा दी है। बता दें कि कुछ समय पहले ही YEIDA सेक्टर-18 आवासीय भूखंडो के लिए एक स्कीम लॉन्च की थी, जिसे 21 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। बता दें कि सेक्टर-18 से नोए़़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेहद नजदीक है। यही वजह है कि 276 प्लॉटों के लिए 50 से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। जिसका आज ड्रा निकाला जा रहा है।

Noida International Airport के पास YEIDA दे रहा घर खरीदने का मौका

बता दें कि सेक्टर-18 के अलावा भी YEIDA एयरपोर्ट के आसपास आवासीय भूखंडो के लिए एक स्कीम लॉन्च कर रहा है, साथ ही एयरपोर्ट के आसपास भी कई तरह के निर्माण कार्य को किया जा रहा है। गौरतलब है कि Noida International Airport के शुरू होते ही आसापास के भूखंडों के दामों में तेजी से बढ़ोतरी होगी, जिसे देखते हुए यीडा भी पूरी तैयारी कर रहा है, ताकि उन्हें फायदा मिल सके। आवासीय के अलावा वाणिज्यिक भूमि पर भी यीडा ध्यान केंद्रित कर रहा है। गौरतलब है कि आने वाले समय में एयरपोर्ट के आसपास नए होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल खुलने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए प्राधिकरण इसपर लगातार काम कर रहा है।

कब से शुरू हो सकता है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन में आ रही लगातार देरी ने उत्तर प्रदेश और प्राधिकरण की चिंता बढ़ा गई है। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट का काम लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि नवंबर तक इसका संचालन आम यात्रियों के लिए शुरू हो सकता है। जो अपने आप में ऐतिहासिक है। गौरतलब है कि यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होने जा रहा है। इसके बाद इस एयरपोर्ट के बनने से यूपी के कई जिलों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। इसके साथ ही दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट का दवाब कम होने की उम्मीद है।

Latest stories