Noida News: अगर आप भी नोएडा में औद्योगिक भूखंड और समूह आवास भूखंड खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल Noida Authority ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंड, समूह आवास भूखंड, संस्थागत भूखंड के लिए नीलामी योजनाएं शुरू की है। जिसकी मदद से अगर कोई नोएडा में इन भूखंडों में निवेश करना चाहता है, तो वह आसानी से निवेश कर सकता है। गौरतलब है कि जेवर में Noida International Airport बनने के बाद से ही नोएडा में प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे है, और आने वाले समय में इसके दाम दोगुने होने की उम्मीद है।
Noida Authority दे रहा है औद्योगिक और समूह आवास भूखंड खरीदने का मौका
बता दें कि Noida Authority ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “नोएडा में निवेश के अवसरों के साथ भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ। अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और गतिशील विकास क्षमता के साथ, नोएडा तेज़ी से वैश्विक निवेश के केंद्र के रूप में उभर रहा है। इस बदलाव का हिस्सा बनें।
नीलामी योजनाएँ अब शुरू, औद्योगिक भूखंड, समूह आवास भूखंड, संस्थागत भूखंड और समूह आवास भूखंडों के लिए अंतिम कॉल, चूकें नहीं, बेहतरीन स्थान, पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया। उच्च रिटर्न की संभावना | भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढाँचा। नोएडा के उत्थान को सिर्फ़ देखें नहीं, निवेश करें और उसके साथ आगे बढ़ें”।
इन जगहों पर मिल रहा है औद्योगिक भूखंड और समूह आवास भूखंड
व्यावसायिक सफलता भारत में प्रमुख स्थान से शुरू होती है। नोएडा में व्यावसायिक भूखंडों के लिए ई-बोली आमंत्रित। भूखंड का आकार 18 वर्ग मीटर से 300 वर्ग मीटर। योजना कोड 2025-2026 (भूखंड-III) सेक्टर-39, 40, 69, 80, 82, 84ए (होजरी कॉम्प्लेक्स) में भूखण्ड खरीदने का सुनहरा मौका है। वहीं समूह आवास भूखंड के लिए नोएडा, सेक्टर-44, नोएडा में प्रमुख स्थान पर ग्रुप हाउसिंग प्लॉट के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। प्रारंभ तिथि – 10.07.2025, अंतिम तिथि 01.08.25। क्षेत्रफल 1380P, प्लॉट संख्या: GH-E-01-/A। 100 प्रतिशत ऑनलाइन प्रक्रिया। देर होने से पहले इस अवसर का लाभ उठाएँ।