Patna Purnia Expressway: बिहार में चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है। वहीं नीतीश सरकार भी लगातार राज्य के लोगों को नए एक्सप्रेसवे की सौगात दे रही है, ताकि बिहार में तेजी से विकास हो सके। वहीं अब Patna Purnia Expressway को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस एक्सप्रेसवे के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। करीब 300 किलोमीटर इस लंबे एक्सप्रेसवे के शुरू होने से पटना से पूर्णिया की दूरी मात्र 3 घंटे की रह जाएगी। अभी पूर्णिया जाने में करीब 8 से 9 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा दिघवारा, हाजीपुर समेत कई जिलों में रोजगार के साथ प्रॉपर्टी के रेट में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है।
दिघवारा, हाजीपुर के लिए Patna Purnia Expressway साबित होगा गेमचेंजर
अगर Patna Purnia Expressway के रूट की बात करें तो ये दिघवारा, छपरा से शुरू होगा और दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा होते हुए पूर्णिया पहुंचेगा। पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के शुरू होने से पटना से छपरा की दूरी और कम हो जाएगी, साथ ही छपरा, दिघवारा में नए होटल, रेस्टोरेंट, रेस्ट रूम, टैक्सी, बस स्टैंड बनने की उम्मीद है, जिससे यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। साथ ही यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा आसपास की जमीनों के दाम में तेजी से इजाफा होने की उम्मीद है।
दोनों शहरों की दूरी मात्र इतने घंटे में होगी पूरी – पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे
अभी पटना से पूर्णिया जाने में करीब 8 से 9 घंटे की समय लगता है। अगर दूरी की बात करें तो केवल 300 किलोमीटर ही है, क्योंकि जाने में लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से 7 से 8 घंटे का समय लगता है। इस Patna Purnia Expressway के बनते ही दूरी महज 3 घंटे की रह जाएगी। जिससे लोगों का काफी समय बचेगा।
Patna Purnia Expressway का क्या रहेगा रूट
यह एक्सप्रेसवे कई जिलों से होकर गुजरेगी, अगर Patna Purnia Expressway की बात करें तो यह सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा होते हुए पूर्णिया पहुंचेगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से रियल एस्टेट बाजार पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इसके पूरा होने के बाद जमीन की कीमतों में उछाल आएगा, साथ ही राज्य में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पलायन बढ़ेगा। कनेक्टिविटी में वृद्धि के साथ, कई बड़ी कंपनियां एक्सप्रेसवे के किनारे कारखानों और विनिर्माण इकाइयों के विकास में और अधिक निवेश करेंगी। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक्सप्रेसवे गेमचेंजर साबित होने जा रहा है।