मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमख़ास खबरेंसात समंदर पार से बिहार को साध गए PM Modi! भोजपुरी चौताल...

सात समंदर पार से बिहार को साध गए PM Modi! भोजपुरी चौताल का लुत्फ उठाया, Trinidad & Tobago से आई ये तस्वीर विपक्ष को चुभेगी

Date:

Related stories

PM Modi: विदेशी सरजमी हो या भारत की धरती, पीएम मोदी अपनी अलग अंदाज से लोगों का ध्यान आकर्षित कर ही लेते हैं। ऐसी ही कुछ खास तस्वीरें पीएम मोदी के त्रिनिदाद & टोबैगो दौरे से सामने आई हैं। त्रिनिदाद & टोबैगो से ही भारतीय प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को साध लिया है। इसके पीछे खास तर्क दिए जा रहे हैं। दरअसल, PM Modi ने विदेशी सरजमी पर भोजपुरी चौताल और ढोल-मंजीरा की थाप का लुत्फ उठाया है। सात समंदर पार पीएम मोदी का यूं अपनी माटी से जुड़ाव देख जमकर प्रशंसा हो रही है। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने मेजबान देश की प्रधानमंत्री कमला-प्रसाद बिसेसर को ‘बिहार की बेटी’ करार दिया है। इसके साथ ही पीएम सोहारी के पत्ते पर रात्रिभोज करते नजर आए जिसका जुड़ाव बिहार से है। इन सभी तस्वीरों को लेकर अब भर-भरकर चर्चा हो रही है।

विदेशी सरजमी से बिहार को साध गए PM Modi!

चाहें बात भोजपुरी चौताल सुनने की हो या सोहारी के पत्ते पर रात्रिभोज करने का जिक्र हो। इन सबका पारंपरिक जुड़ाव बिहार से है। इसी बीच पीएम मोदी ने त्रिनिदाद & टोबैगो की धरती से बिहारवासियों को संदेश देने का काम किया है। प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर द्वारा आयोजित रात्रिभोज में जहां PM Modi सोहारी पत्ते पर भोजन करते नजर आए। वहीं उन्होंने इसकी जमकर तारीफ भी की। बता दें कि सोहारी पत्ता का भारतीय मूल के लोगों के लिए सांस्कृतिक महत्व है। भारत के साथ त्रिनिदाद & टोबैगो में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी त्यौहारों और अन्य विशेष कार्यक्रमों के दौरान इस पत्ते पर भोजन करते हैं।

इससे इतर PM Modi ने कैरिबियाई देश की धरती पर भोजपुरी चौताल और ढ़ोल-मंजीरे का लुत्फ उठाया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि “त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय के लोगों ने अपनी धरती छोड़ी, लेकिन अपनी आत्मा नहीं। वे सिर्फ प्रवासी नहीं थे, वे एक शाश्वत सभ्यता के संदेशवाहक थे।”

सात समंदर पार से बिहार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव है। राज्य ने सदियों से लोकतंत्र, राजनीति और कूटनीति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया को रास्ता दिखाया है। 21वीं सदी में बिहार से नए अवसर सामने आएंगे।” दरअसल, बिहार में इस वर्ष के आखिरी माह तक विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। यही वजह है कि PM Modi का विदेशी धरती पर बिहार का जिक्र करना सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है।

विपक्ष को चुभ सकती है त्रिनिदाद & टोबैगो से आई पीएम मोदी की तस्वीर

चुनाव होने में भले ही अभी काफी समय बचा है, लेकिन सरगर्मियां अभी से तेज हैं। बिहार में जहां एक ओर RJD, कांग्रेस, वीआईपी और वाम दल मिलकर NDA का रास्ता रोकने को आतुर हैं। वहीं बीजेपी, जेडीयू, चिराग पासवान समेत अन्य कुछ दल मजबूती से टक्कर देने को अमादा है। इसी बीच विदेशी धरती से आई PM Modi की तस्वीर विपक्ष को परेशान कर सकती है। दरअसल, त्रिनिदाद & टोबैगो में रहने वाले 45 फीसदी ऐसे लोग हैं जो उत्तर प्रदेश और बिहार से आते हैं। इसमें अधिकांश लोग भोजपुरी भाषी जिलों जैसे छपरा, आरा, बलिया, सीवान, गोपालगंज, बनारस, आज़मगढ़ से आए हैं। यही वजह है कि बिहार चुनाव से पहले PM Modi के त्रिनिदाद & टोबैगो दौरे की चर्चा तेज है। इस दौरे पर बिहारी परंपरा का आनंद लेते प्रधानमंत्री की तस्वीर को जनता के लिए संदेश माना जा रहा है, जो कि विपक्ष को चुभ सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories