बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमख़ास खबरेंराम मंदिर की प्रतिकृति के साथ पवित्र सरयू और महाकुंभ का जल!...

राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ पवित्र सरयू और महाकुंभ का जल! Trinidad & Tobago को PM Modi का खास तोहफा, जाने क्यों ये यात्रा है अहम

Date:

Related stories

PM Modi Trinidad & Tobago Visit: विदेश दौरे का कारवां आगे बढ़ा है और अब बारी आई है कैरिबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो की। दरअसल, पीएम मोदी के सबसे लंबे डिप्लोमैटिक दौरे का अगला पड़ाव कैरिबियाई देश है। घाना के बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो विजिट पर हैं। कैरिबियाई देश की यात्रा पर पहुंचे PM Modi ने मेजबानी कर रहीं प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर का आभार जताया। PM Modi Trinidad & Tobago Visit के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के लिए खास तोहफा लेकर पहुंचे हैं। इस तोहफे में अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, पवित्र सरयू नदी और प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ का जल शामिल है। सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक माने जा रहे तोहफे को भेंट करने के बाद पीएम मोदी ने त्रिनिदाद एंड टोबैगो का आभार जताया। प्रधानमंत्री के इस अंदाज की तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर यूजर्स जय-जयकार कर रहे हैं।

PM Modi Trinidad & Tobago Visit के दौरान लेकर पहुंचे खास तोहफा

भारतीय प्रधानमंत्री ने भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों के महत्व पर चर्चा की है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए पीएम मोदी त्रिनिदाद & टोबैगो विजिट के दौरान मेजबान देश में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों हेतु बेहद खास तोहफा लेकर पहुंचे। इस तोहफे में अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति के साथ पवित्र सरयू नदी और प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ का जल शामिल है। PM Modi Trinidad & Tobago Visit की खास तस्वीर भी सामने आई है। इस तस्वीर में भारतीय प्रधानमंत्री के साथ मेजबान देश की पीएम कमला प्रसाद-बिसेसर नजर आ रही हैं। पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो दौरे पर खास तोहफा ले जाकर दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को बढ़ावा दिया है। भारतीय प्रधानमंत्री के इस अंदाज की तारीफ मेजबान देश के साथ भारत में भी हो रही है।

क्यों अहम है पीएम मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो विजिट?

इसको लेकर कई सारे तर्क पेश किए जा सकते हैं। दरअसल, कैरेबियाई देश में भारतीय मूल के 40-45 फीसदी लोग रहते हैं। यही वजह है कि त्रिनिदाद एंड टोबैगो का भारत से परस्पर संबंध स्थापित करना बेहद अहम है। दूसरी पहलू भारत और त्रिनिदाद & टोबैगो के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलना है। वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो भारत और त्रिनिदाद & टोबैगो के बीच कुल व्यापार 341.61 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। यही वजह है कि PM Modi Trinidad & Tobago Visit कर दोनों देशों के बीच व्यापार को और बढ़ाना चाहते हैं। इससे इतर अध्यात्मिक महत्व भी है जो पीएम मोदी के त्रिनिदाद & टोबैगो विजिट का अहम कारण है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories