सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होमख़ास खबरेंPetrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानें आज क्या हैं...

Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, जानें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?

Date:

Related stories

Petrol-Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। लेकिन इसका प्रभाव पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नहीं देखने को मिला है। राष्ट्रीय तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपडेट की जाती हैं। आज यानी 23 अप्रैल को अपडेट की गई कीमतों के मुताबिक तेल के भाव में कोई भी फेरबदल नहीं देखने को मिला है। IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर की भाव से मिल रहा है।

पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)

राज्य पेट्रोल (रुपए) डीजल (रुपए)
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरू 101.94 87.89
चंडीगढ़ 96.20 84.26
हैदराबाद 109.66 97.82
जयपुर 108.62 93.84
पटना 107.24 94.04
नोएडा 96.65 89.82
गुरुग्राम 97.01 89.88

ये भी पढ़ें: Credit Suisse Crisis: क्रेडिट सुईस बैंक से अभी नहीं टले खतरे के बादल! अब निवेशकों ने ठोका केस, सरकार को संसद में लगा झटका

ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल के दाम

गौर हो कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। अगर आप घर बैठे तेल की कीमत जानना चाहते हैं तो ये संभव है। इसके लिए आपको बस एक एसएमएस करना है। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जान सकते हैं। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।

इन नंबरों पर करें मैसेज

अगर आप BPCL के कस्टमर हैं तो आपको RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजना होगा। मैसेज भेजते ही आपके पास एक मैसेज आएगा, जिससे अपने इलाके के पेट्रोल और डीजल के नए दामों का पता चल जाएगा। HPCL के उपभोक्ताओं को RSP लिखकर इस 9222201122  नंबर पर SMS भेजना होगा। इसके साथ ही  इंडियन ऑयल के यूजर्स को RSP लिखकर इस 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा। ये तीनों  नंबर अलग-अंलग पेट्रोलियम कंपनियों के  सरकारी नंबर हैं जिनसे आप एक क्लिक में सारी जानकारी ले सकते हैं।

Latest stories