PF Withdrawal Rule 2025: एक बड़ी खुशखबरी ऐसे वर्ग के लिए सामने आई है जो प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ का लाभ उठाते हैं। ऐसे वर्ग को दोहरी खुशखबरी हाथ लगी है। दरअसल, पीएफ अकाउंट होल्डर्स ATM से पीएफ की रकम निकासी करने की राह देख रहे थे। वहीं संगठन एटीएम ही नहीं, बल्कि UPI से भी पीएफ के पैसे निकासी करने की योजना बना रहा है। ऐसे में पीएफ विड्रावल रुल 2025 निश्चित रूप से प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी सौगात बनने वाला है। इस नए PF Withdrawal Rule 2025 से लाभार्थियों को धन निकासी में आसानी हो जाएगी और इधर-उधर चक्कर काटने के बजाय वे आसानी से घर बैठे ट्रांजैक्शन को पूरा कर सकेंगे।
नए PF Withdrawal Rule 2025 से होगी पीएफ अकाउंट होल्डर्स की बल्ले-बल्ले!
पीएफ अकाउंट होल्डर्स की बल्ले-बल्ले होने वाली है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सदस्यों को बड़ी सुविधा व सहूलियत देते हुए ATM और यूपीआई से धन निकासी की सुविधा देने जा रहा है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमित डावरा ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा है कि EPFO मेंबर्स मई या जून के अंत तक एटीएम और यूपीआई के माध्यम से प्रोविडेंट फंड का पैसा निकाल सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि ये नया PF Withdrawal Rule 2025 ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स के लिए वरदान साबित होगा और उनके जीवन में एक व्यापक बदलाव लाएगा।
EPFO मेंबर्स के लिए बेहद मददगार साबित होगा नया पीएफ विड्रावल रुल!
बैंक खाते यूपीआई से लिंक हो सकेंगे। नए पीएफ विड्रावल रुल 2025 के मुताबिक खाता धारकों के लिए 1 लाख तक के क्लेम पहले से ही ऑटोमेटेड होंगे। वहीं G-Pay, Phone-Pay और Paytm जैसी यूपीआई ट्रांजैक्शन प्लेॉफॉर्म को पीएफ अकाउंट से जोड़ने की सुविधा भी नए PF Withdrawal रुल 2025 में होगी। निष्कर्ष स्वरुप बात करें तो ये मुहिम EPFO मेंबर्स के लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है और निकट भविष्य में व्यापक तौर पर उन्हें इसका लाभ मिलने वाला है।