Thursday, December 12, 2024
Homeख़ास खबरें4 करोड़ परिवारों को मिला घर, 5 सालों में 3 करोड़ मकान...

4 करोड़ परिवारों को मिला घर, 5 सालों में 3 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य; PM Awas Yojana के 8 साल पूरे होने पर केंद्र का महिलाओं को बड़ा तोहफा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

PM Awas Yojana: केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं, बच्चों, युवाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका मकसद सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना हैय़ इसी बीच PM Awas Yojana के 8 साल पूरे हो चुके है। बता दें कि इस योजना का लाभ अभी तक 4 करोड़ लोगों को मिल चुका है, वहीं आने वाले 5 सालों में 3 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

PM Awas Yojana के तहत 4 करोड़ लोगों को मिला घर

आपको बता दें कि PM Awas Yojana को पूरे 8 साल हो गए है। बता दें कि इन 8 सालों में इस योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि

“गरीबों के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के लिए संकल्पित मोदी सरकार पीएम आवास योजना के माध्यम से करोड़ों गरीबों के अपने घर के सपने को साकार कर रही है। गत 8 वर्षों से इस पहल ने करोड़ों परिवारों को आवास देने के साथ-साथ गरिमा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का नया जीवन देने का काम किया है। गांव हो या शहर, हर वर्ग तक इसका लाभ पहुंचा है। गरीबों के जीवन में इस बदलाव को संभव बनाने के लिए मोदी जी का आभार”।

PM Awas Yojana के तहत अगले 5 सालों में बनेगे 3 करोड़ नए घर

बता दें कि PM Awas Yojana के तहत केंद्र सरकार ने अगले 5 सालों में 3 करोड़ नए घर बनाने और उसे लाभार्थियों को देना का लक्ष्य रखा है। वहीं लाभार्थियों को इसके तहत 5.36 लाख करोड़ रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

8 साल पूरे होने पर केंद्र का महिलाओं को बड़ा तोहफा

PM Awas Yojana के 8 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए पीएम आवास योजना ( ग्रामीण) के अंतर्गत मिलने वाले 3 करोड़ नए घर में पूरा मालिकाना हक महिलाओं को देने का फैसला किया है। यानि इस योजना के तहत जिन लोगों को इसके तहत घर दिया जाएगा वह घर उस महिला के नाम रहेगा।

Latest stories