PM Awas Yojana: सबके सिर पर अपना छत हो, इसी मकसद के साथ केन्द्र सरकार पीएम आवास योजना के लिए आवेदन शुरू कर चुकी है। 31 दिसंबर तक होने वाले आवेदन से पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के संदर्भ में कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। मसलन पीएम आवास योजना के लिए लाभार्थियों के चयन का आधार क्या होगा? किस पात्रता के साथ आवेदक पीएम आवास योजना शहरी या ग्रामीण के लिए आवेदन कर सकते हैं? आवेदन पूर्ण होने के बाद की प्रक्रिया क्या होगी? इससे इतर कुछ अन्य सवाल हैं जो पीएम आवास योजना के संदर्भ में पूछे जा रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने के साथ आवेदन प्रोसेस और सभी जरूरी डिटेल विस्तार से बताते हैं।
आखिर किस आधार पर होगा PM Awas Yojana के लाभार्थियों का चयन?
सबसे पहले तो आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 31 दिसंबर तक आवेदन होगा जिसके बाद आगे की गतिविधी शुरू होगी। पीएम आवास योजना की आधिकारिक साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक लाभार्थियों का चयन आय, सामाजिक श्रेणी और आवास की स्थिति के आधार पर किया जाएगा। आवेदक की आय क्या है, उसकी सामाजिक स्थिति और घर की दशा कैसी है। ये तीनों पहलु लाभार्थियों के चयन में बड़ा आधार बनेंगे और उनका पक्का घर बनाने का सपना पूरा हो सकेगा।
पीएम आवास योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन!
केन्द्र की इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रामीण और शहरी दो वर्गों में आवेदन पूर्ण किया जा सकता है। आवेदक यहां बताए गए तरीका को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
1- सबसे पहले PMAY-U (शहरी) 2.0 की आधिकारिक साइट पर जाएं।
2- तत्पश्चात आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3- यहां पात्रता फॉर्म भरकर पात्रता जांच पर क्लिक करे।
4- इसके बाद आधार नंबर और ओटीपी का इस्तेमाल कर डिटेल को सत्यापित करे।
5- सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अपना दस्तावेज अपडोल कर कैप्चा दर्ज करें।
6- अंतत: सबमिट विकल्प को चुनें और आवेदन पूर्ण करें।
PMAY-G (ग्रामीण) 2.0 के लिए आवेदन करने हेतु पहले आधिकारिक साइट पर जाएं। इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी भरकर सर्च विकल्प को चुनें और अपना नाम चुनकर पंजीकरण के लिए चयन करें। ऐसा करते ही लाभार्थी डिटेल दर्ज हो जाएगा। इसके बाद बैंक अकाउंट और योजना डिटेल एड करें। अंतत: अधिकारियों द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कर आवेदन पूरा किया जा सकेगा।
सनद रहे कि आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2025 तक चलेगी जिसके बाद सत्यापन व आगे की गतिविधि पर जोर दिया जाएगा। आय, सामाजिक श्रेणी और आवास की स्थिति का अवलोकन और पात्रता के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। इस योजना से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक साइट विजिट किया जा सकता है।
