PM Kisan 20th Installment: लंबे समय से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे अन्नदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि PM Kisan 20th Installment की फाइनल डेट सामने आ चुकी है, कि कब पीएम मोदी किसानों के खाते में 2000 रूपये ट्रांसफर करेंगे। मालूम हो कि केंद्र सरकार की तरफ से जरूरतमंद किसानों के लिए पीएम किसान योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को साल में हर चार महीने के बाद 6000 रूपये की धनराशि दी जाती है। हालांकि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त में देरी हुई है।
PM Kisan 20th Installment की आ गई फाइनल डेट
बताते चले कि PM Kisan 20th Installment का फाइनल डेट आ चुकी है, इसकी जानकारी खुद कृषि मंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। मंत्रालय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “अब और इंतजार नहीं! PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।
मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है”। बता दें कि पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी में भेजी गई थी, वहीं 20वीं किस्त भेजने में करीब 6 महीने का समय लग गया। अगर इस योजना की पात्रता कि बात करें तो जिनके पास खेती की जमीन है और इनकम टैक्स नहीं भरते, वे इस योजना के लिए पात्र हैं. जबकि सरकारी नौकरी, संस्थागत जमीन रखने वाले किसान इस योजना के योग्य नहीं हैं।
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से पहले अन्नदाता निपटा ले ये जरूरी काम
अगर किसी किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है, तो उन्हें मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। वहीं सरकार ने साफ कर दिया है, कि जिन किसानों ने e-kyc नहीं करवाया है, उनके खाते में PM Kisan 20th Installment के पैसे नहीं आएंगे। हालांकि ऐसे किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, वहीं अपने नजदीकी साइबर कैफे जाकर वहां पर अपने ई-केवाईसी अपडेट कर सकते है, और फिर उनके खातों में पैसा आ जाएंगे। जानकारी के मुताबिक करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। वहीं अगर सब कुछ ठीक होने के बाद भी अगर किसी किसान के अकाउंट में पैसा नहीं आता है, चो वह हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी अपनी परेशानी बता सकते हैं।