सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंPM Kisan Samman Nidhi Yojana की 21वीं किस्त जल्द; इन किसानों को...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 21वीं किस्त जल्द; इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का बेनिफिट; भूलकर भी ना करें इन बातों को इग्नोर ; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिल रहा है, उन्हीं में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना, वहीं अब इसकी 21वीं किस्त को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। मालूम हो कि पीएम मोदी ने 20वीं किस्त 2 अगस्त को किसानों के खाते में भेजी थी। वहीं अब माना जा रहा है कि नवरात्रि से लेकर दिवाली तक इस योजना की किस्त आ सकती है। इस योजना के तहत गरीब किसानों को 6 हजार रूपये की धनराशि दी जाती है, जिसे हर 4 महीने पर दिया जाता है। हालांकि किसानों की गलती उन्हें 2000 से वंचित रख सकती है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 21वीं किस्त जल्द

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त नवरात्रि से दिवाली के बीच सरकार द्वारा जारी की जा सकती है। जिसके तहत करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। पिछली बार पीएम मोदी ने वाराणसी से अगस्त में इस किस्त को जारी किया था। केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस योजना का मकसद अन्नदाताओं को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाना है। पीआईबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक सरकार किसानों को 3.69 लाख करोड़ रुपये बांट चुकी है। इस योजना से किसानों को सीधे आर्थिक मदद मिलती है। वहीं 21वीं किस्त को लेकर सरकार की तरफ से अभी अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

इन किसानों के खाते में नहीं आएगी पीएम किसान योजना की 21वींं किस्त

अगर कोई किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र है, लेकिन फिर भी उसका पैसा अटक सकता है। इस योजना के तहत सभी पात्र किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। अगर किसी कारण से अभी तक आपने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो आपका किसान सम्मान निधि योजना का पैसा अटक सकता है। किसान 3 तरीकों से ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा कर सकते है, जिसमे ओटीपी ई-केवाईसी, बोयोमेट्रिक ई केवाईसी और फेस ऑथेंटिकेशन आधारित ओटीपी शामिल है। इसके अलावा अगर कोई किसान अपने बैंक खाते की गलत जानकारी दर्ज करते है तो भी उनका पैसा अटक सकता है। अगर किसान ऊपर दिए गए निर्देशों का पान करते है तो उनके खाते में 21वीं किस्त आ जाएगी।

Latest stories