PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी की गई थी। इस सरकारी स्कीम के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये का फ़ायदा मिलता है। यह पैसा किसानों को तीन बराबर किस्तों में भेजा जाता है। यह पैसा हर चार महीने में किसानों के बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश भर के लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में डीबीटी के ज़रिए सीधे लगभग 18000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद किसानों के बीच पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त को लेकर चर्चा तेज है। वे यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि मोदी सरकार 2000 रुपये कब भेजेगी।
PM Kisan Yojana की 22वीं किस्त कब जारी होगी?
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को और 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर को जारी की गई। इसलिए उम्मीद है कि पीएम किसान की 22वीं किस्त 2026 के शुरुआती महीनों में यानी मार्च तक जारी की जा सकती है। हालांकि, योजना से जुड़े विभाग या यूं कहें कि केंद्र सरकार ने अभी तक तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार की शुरू की गई एक केन्द्रीय सरकारी योजना है। इस स्कीम का मकसद किसानों को फाइनेंशियल मदद देना है। इस योजना के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं, और इन क्राइटेरिया को पूरा न करने पर किसानों को अपात्र घोषित कर दिया जाता है। इसके कई कारण बताए जाते हैं, जैसे ई-केवाईसी पूरा न कर पाना, लैंड वेरिफिकेशन पूरा न कर पाना, और बैंक से आधार लिंक न होना।
पीएम किसान योजना के बेनिफिशियरी किसानों को सलाह दी जाती है कि अगर उनके अकाउंट में 21वीं इंस्टॉलमेंट क्रेडिट नहीं हुई है, तो वे सबसे पहले आधिकारिक ऐप पर अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर लें। इसके लिए किसानों के पास उनका आधार कार्ड होना चाहिए। मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना भी ज़रूरी है। लॉगिन प्रोसेस के दौरान, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। इस ओटीपी को पीएम किसान ऐप पर डालने के बाद ही किसान अपनी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: New Labour Laws: पांच साल की टेंशन खत्म, एक साल में बंपर ग्रेच्युटी, जान लिए तो मजा आ जाएगा, कई काम हो जाएंगे आसान






