शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025
होमख़ास खबरेंPM Kisan Yojana की 21वीं किस्त की तारीख तय!, अन्नदाताओं के खाते...

PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त की तारीख तय!, अन्नदाताओं के खाते में जल्द ट्रांसफर हो सकती है 2000 रूपये की धनराशि; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

PM Kisan Yojana: देश के अन्नदाताओं को जल्द एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। दरअसल पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से 2000 हजार रूपये की धनराशि हर 4 महीनों पर किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते है। मालूम कि 20वीं किस्त अगस्त में जारी की गई थी। हालांकि 20वीं किस्त देनें में सरकार ने देरी की थी, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही योजना की 21वीं किस्त जारी हो सकती है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

PM Kisan Yojana की 21वीं को लेकर सुगबुगाहट तेज

केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त अगस्त में जारी की गई थी। वहीं अब किसानों की तरफ से लगातार सवाल उठ रहे है कि आखिर 21वीं किस्त कब जारी की जाएगी। मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां मैदानी इलाकों में कूद पड़ी है। क्योंकि बिहार में 2 चरणों में चुनाव होने है और वहां एक बड़ी आबादी किसानों की रहती है। माना जा रहा है कि इन सभी चीजों को देखते हुए पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त नवंबर के पहले हफ्ते में जारी की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक तौर पर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द इसका ऐलान हो सकता है।

कैसे चेक करें पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त

  • सबसे पहले किसानों को pmkisan.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उन्हें अपना आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर में एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आपको दिख जाएगा की आपके खाते में पैसे क्रेडिट हुए या नहीं।

मालूम हो कि 26 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए भुगतान जारी किया, जिसमें बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित किसानों को प्राथमिकता दी गई।

Latest stories